Team India Schedule: टीम इंडिया साल 2023 से लेकर 2025 तक किन-किन बड़े देशों के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी, इसका पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. टीम इंडिया 2023-25 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे से करेगी और भारत को अगले दो साल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ बाइलेटरल टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. टीम इंडिया जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट डोमिनिका (12 से 16 जुलाई) और त्रिनिदाद (20 से 24 जुलाई) में खेलेगी. भारत पिछले 2 डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचा, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार गया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इन खतरनाक देशों से टेस्ट सीरीज खेलेगा भारतवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2023 से लेकर 2025 तक की साइकिल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसमें शुक्रवार को पहला टेस्ट खेला जाएगा. वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी. इसके बाद जनवरी-फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा. फिर बांग्लादेश से सितंबर-अक्टूबर 2024 में अपनी सरजमीं पर खेलना है. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आएगी.
ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगा भारत
भारतीय टीम नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलेगी जिसके साथ ही भारत का डब्ल्यूटीसी साइकिल खत्म होगा. आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, ‘इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी उच्च है, जिससे दर्शकों की भी रूचि बढ़ी है. ओवल पर फाइनल में जुटी भीड़ इसकी बानगी है.’ 9 टीमों के डब्ल्यूटीसी में हर टीम तीन सीरीज अपनी धरती पर और तीन बाहर खेलेगी.
2023 से लेकर 2025 तक इन खतरनाक देशों से टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत
1. भारत का वेस्टइंडीज दौरा – 2 टेस्ट मैचों की सीरीज – जुलाई 2023 से अगस्त 2023 तक
2. भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा – 2 टेस्ट मैचों की सीरीज – दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 तक
3. इंग्लैंड का भारत दौरा – 5 टेस्ट मैचों की सीरीज – जनवरी 2024 से फरवरी 2024
4. बांग्लादेश का भारत दौरा – 2 टेस्ट मैचों की सीरीज – सितंबर 2024 से अक्टूबर 2024
5. न्यूजीलैंड का भारत दौरा – 3 टेस्ट मैचों की सीरीज – अक्टूबर 2024 से नवंबर 2024
6. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा – 5 टेस्ट मैचों की सीरीज – नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक