हरिकांत शर्मा/आगरा: होली के त्यौहार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने कमर कस ली है. यूपी रोडवेज ने आगरा परिक्षेत्र से नई दिल्ली के लिए अतिरिक्त डेढ़ सौ बसों का इंतजाम किया है तो वहीं 50 अतिरिक्त बसें जयपुर रूट पर चलाई जाएंगी. उत्तर प्रदेश परिवहन आगरा परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल के मुताबिकआगरा परिक्षेत्र के बस अड्डों पर यात्रियों को कोई परेशानी न झेलनी पड़े और उन्हें घंटों तक बसों की प्रतीक्षा ना करनी पड़े. इसके लिएअतिरिक्त करीब 200 बसों को सड़कों पर उतारा जा रहा है.
परिवहन विभाग के आरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि होली एवं भाई दूज के लिए यात्रियों को बस ऑटो पर घंटे प्रतीक्षा न करनी पड़े. इसके लिए 200 अतिरिक्त बसों को सड़कों पर उतारा गया है. जिसमें 150 बसों को नई दिल्ली रूट पर उतारा जा रहा है तो वहीं राजस्थान से आने वाली भीड़ के लिए 50 बसों को जयपुर रूट पर लगाया गया है. क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि अगर भीड़ अधिक बढ़ती है तो उसके लिए भी परिवहन विभाग ने पहले से ही इंतजाम किए हैं. उस समय रिजर्व बसों को सड़कों पर दौड़ाया जाएगा.
मथुरा से आने को जाने वाली यात्रियों के लिए अलग से 120 बसेंहोली के पावन पर्व पर मथुरा आने वाले भक्तों के लिए 120 बसों को लगाया गया है. इसके साथ ही 50% इलेक्ट्रिक बसों को भी होली के पर्व को देखते हुए मथुरा में लगाया गया है. आरएम ने कहा कि होली और भाई दूज पर अधिक भीड़ रहेगी. भीड़ तंत्र को कंट्रोल करने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान एआरएम के साथ साथ अन्य रोडवेज के अधिकारी बस अड्डो पर मौजूद रहेंगे.
150 केवल दिल्ली के लिये है रिजर्वक्षेत्रीय प्रबंधन में बताया आगरा परिक्षेत्र के बेड़े में 668 बसें हैं. जिसमें 150 बसों को नई दिल्ली (काले खाँ ) बस अड्डे, 50 जयपुर रूट पर दौड़ेंगी तो वहीं 450 बच्चों को स्थानीय स्तर पर उतारा जाएगा. आर एम ने बताया कि 450 बसें कानपुर, लखनऊ, फर्रुखाबाद, इटावा, मैनपुरी, गोरखपुर, अलीगढ आदि रूटों पर उतारने का प्रबंध किया गया है. इसके साथ ही आगरा के फतेहपुर सीकरी, तांतपुर- जगनेर, खेरागढ़, फतेहाबाद-बाह रुट पर भी बसें लगाई जाएंगी जिससे स्थानीय यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़े.
.Tags: Holi, Local18, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 14:00 IST
Source link