Pakistan vs Zimbabwe: वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा करने के बाद पाकिस्तान टीम टी20 सीरीज में भी एक्शन में नजर आ रही है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऐसा कमाल कर दिया जिसपर विश्वास करना भी मुश्किल है. जिम्बॉब्वे के 8 बल्लेबाज मिलकर महज 20 रन बनाने में ही कामयाब हुए. लेकिन क्रिकेट को यूं ही अनिश्चितताओं का खेल नहीं कहा जाता है, इसका उदाहरण पाकिस्तान ने पेश कर दिया है.
जिम्बाब्वे ने जीता था टॉस
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. शुरुआत शानदार थी क्योंकि टीम ने बिना विकेट खोए 37 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद मानों पाक गेंदबाज भूखे शेर की तरह जिम्बाब्वे पर टूट पड़े. एक गेंदबाज को छोड़ 5 बॉलर्स के खाते विकेट आए और जिम्बाब्वे के 8 बल्लेबाज मिलकर 20 रन बनाने में ही कामयाब हुए. महज 57 के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई, ओपनर्स को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हुए.
मिनटों में पाकिस्तान ने जीता मैच
पाकिस्तान ने मुकाबले को मिनटों में जीत लिया. महज 58 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के ओपनर्स इसके लिए काफी नजर आए. ओमैर यूसुफ ने 22 जबकि सैम अयूब ने 18 गेंद में 36 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. 33 गेंद में पाकिस्तान ने 10 विकेट से मुकाबला जीता.
ये भी पढ़ें.. Video: एमएस धोनी और साक्षी के डांस से लूट ली महफिल, पहाड़ी सॉन्ग पर बना दिया माहौल, वीडियो वायरल
पाकिस्तान ने सीरीज पर किया कब्जा
पहले मैच में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी, जहां सैम अयूब के बल्ले से रिकॉर्डतोड़ शतक देखने को मिला था. दूसरे टी20 मैच में भी सैम अयूब का बल्ला बोला. पाकिस्तान ने 10 विकेट से मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. मुकाबले में पाकिस्तान के स्पिनर सूफिया मुकीब ने शानदार गेंदबाजी कर 5 विकेट अपने नाम किए.