Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल माहौल बन चुका है. टूर्नामेंट का आगाज होने में महज 2 हफ्ते का समय है. लेकिन सभी को इंतजार है भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले का. 15 दिन पहले ही इस मैच के लिए फैंस को होड़ देखने को मिली. महामुकाबले के प्रति फैंस के क्रेज का अंदाजा टिकटों की बुकिंग से लगाया जा सकता है क्योंकि 3 फरवरी को टिकट की बुकिंग शुरू हुई और मिनटों में पूरा स्टेडियम फुल हो गया. इतना ही नहीं, लाखों लोग वेटिंग में भी नजर आए.
19 फरवरी से होगा आगाज
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से हो रहा है. पाकिस्तान में होने वाले मुकाबलों के लिए टिकट की बुकिंग पिछले हफ्ते ही शुरू हो चुकी थी. लेकिन दुबई में होने वाले भारत के मुकाबलों के लिए टिकटों की बुकिंग 3 फरवरी को शाम 5.30 से स्टार्ट हुई. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. लेकिन फैंस भारत-पाक के बीच थ्रिलर मैच के लिए बौखलाए नजर आए.
कितना था प्राइज?
भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होना है. निश्चित तौर पर मैदान पूरी तरह खचाखच भरा नजर आएगा. मुकाबले के लिए टिकट का स्टार्टिंग प्राइज 125 दिरहम यानी भारतीय करेंसी में 2964 रुपए की थी. वहीं प्रीमियम लॉन्ज की कीमत 5000 दिरहम जो कि भारतीय करेंसी में 1 लाख 18 हजार रुपए की है.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: बुमराह से भी खूंखार ये भारतीय गेंदबाज, खतरे में डाला स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कांपते हैं बल्लेबाज
लाखों फैंस हुए निराश
भारत-पाक महामुकाबले के लिए लाखों फैंस को निराश भी होना पड़ा. एक यूजर ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर भी साझा किया. यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘मैंने भारत बनाम पाकिस्तान के ICC चैंपियंस ट्रॉफी टिकट के लिए लिंक पाने के लिए 3 घंटे इंतजार किया. जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिखाई दिया, कतार में पहले से ही 150k लोग थे. उनके पास लिंक कैसे था और आधिकारिक वेबसाइट पर लोग क्यों नहीं थे? कितना अनुचित!!!’