2 गेंद में 2 बार आउट हुए ट्रेविस हेड, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया आउट, गम में डूबे हार्दिक| Hindi News

admin

2 गेंद में 2 बार आउट हुए ट्रेविस हेड, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया आउट, गम में डूबे हार्दिक| Hindi News



MI vs SRH: ट्रेविस हेड, एक ऐसा नाम जो किसी भी टीम के लिए भयावह साबित हो सकता है. हैदराबाद की टीम मुंबई को उसके घर में टक्कर देने उतरी. हार्दिक एंड कंपनी हेड को आउट करने पर टूट पड़ी. लेकिन ट्विस्ट तब आया जब वह 2 गेंद में 2 बार आउट हुए लेकिन अंपायर ने उंगली ही नहीं खड़ी की. किस्मत ट्रेविस हेड पर ऐसी मेहरबान थी कि उन्हें आधे रास्ते से वापस आना पड़ा. हार्दिक पांड्या ने यह देख सिर ही पकड़ लिया. 
मुंबई ने जीता था टॉस
मुंबई ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हैदराबाद की बल्लेबाजी उतार-चढ़ाव भरी नजर आई. अभिषेक शर्मा ने 40 रन की पारी खेली जबकि ट्रेविस हेड ने 28 रन बनाए. 2 जीवनदान के बावजूद हेड बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके. अंत में क्लासेन के 37 रन और अनिकेत वर्मा के 8 गेंद में 18 रन की पारी की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई. 
हार्दिक ने हेड को 2 बार किया आउट
हार्दिक पांड्या ने ट्रेविस हेड को 2 बार आउट किया. पहली बार अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, लेकिन जब तीसरे अंपायर ने चेक किया तो हार्दिक की डिलीवरी नो बॉल साबित हुई. इसके बाद फ्री हिट पर एक बार फिर ट्रेविस हेड ने जोरदार शॉट लगाया जो सीधे फील्डर के हाथ में गया. लेकिन इस बार फ्री हिट के चलते बच गए. लेकिन विल जैक्स ने हेड को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया. 
ये भी पढ़ें… BCCI का मास्टरस्ट्रोक: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 3 ‘महाबली’, आईपीएल के ‘किंग’ का नाम सुनकर रह जाएंगे दंग
मुंबई के सामने 168 रन का लक्ष्य
हैदराबाद ने मुंबई को 168 रन का टारगेट दिया. अपने घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. आईपीएल 2025 में मुंबई की शुरुआत निराशाजनक थी. लेकिन मुंबई ने वापसी कर ली है, मुंबई ने दिल्ली के जबड़े से जीत छीनकर पाइंट्स टेबल में स्थिति मजबूत की. 
 



Source link