IND vs AUS Perth Test: श्रीलंका और न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक सीरीज में हार गौतम गंभीर की कोचिंग पर दाग डाल गई है. इसका असर ऐसा है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के मिशन पर पहुंचे गौतम गंभीर का लोड ऑस्ट्रेलिया पर नहीं है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भी गंभीर के सामने खुला चैलेंज रखा है. 22 नवंबर को टीम इंडिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. जिसके लिए गंभीर एंड कंपनी खूब पसीना बहा रही है. देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर इस चैलेंज पर खरे उतरते हैं या नहीं.
क्या कह गए टिम पेन?
पेन ने कोडस्पोर्ट्स के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘मुझे लगता है कि हमारे खिलाफ दो सीरीज़ जीतने में भारत की मदद करने वाली एक चीज़ उनके कोच रवि शास्त्री का रवैया था. जोशीले और बेपरवाह, उन्होंने अपने खिलाड़ियों को परिस्थितियों के बावजूद डरने की हिम्मत नहीं दी और 2020-21 के पहले टेस्ट में एडिलेड में 36 रन पर आउट होने की प्रतिकूल परिस्थितियों से उबर गए. मुझे नए कोच गौतम गंभीर और उनके स्वभाव और दृष्टिकोण के बारे में गंभीर संदेह है, जो भारतीय खिलाड़ियों के इस समूह के अनुकूल है.’
प्रेशर में हैं गौतम गंभीर
भारत ने रवि शास्त्री के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. टिम पेन ने कहा कि न्यूजीलैंड से हार झेलने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच प्रेशर में हैं. उन्होंने आगे लिखा, ‘कोहली के बारे में रिकी पोंटिंग की टिप्पणी पर पलटवार करना एक ऐसे व्यक्ति को दिखाता है जो अपने नियंत्रण से बाहर की चीजों के बारे में बहुत ज्यादा चिंतित है. इससे पता चलता है कि गंभीर न्यूजीलैंड से घरेलू श्रृंखला में हार के बाद दबाव महसूस कर रहे हैं.’
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: BGT के लिए ‘घमंड’ में चूर पैट कमिंस, रोहित-कोहली को भी नहीं दिया भाव, कह दी बड़ी बात
8 सालों से भारत के हाथ में ट्रॉफी
पिछले 8 सालों से बॉर्डर गावस्टर ट्रॉफी भारत के हाथों में है. लेकिन इस बार कहानी अलग है क्योंकि टीम इंडिया में अनुभव की कमी खल सकती है. भारतीय टीम में 8 ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया का सामना करेंगे. सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों पर रहेंगी. रोहित-विराट युवाओं के लिए मार्गदर्शक का काम करेंगे.