2 भाइयों ने मिलकर मां और बहन को जिंदा जलाया, मची सनसनी, वजह जान दहल जाएगा दिल

admin

2 भाइयों ने मिलकर मां और बहन को जिंदा जलाया, मची सनसनी, वजह जान दहल जाएगा दिल

बस्ती. जिले के कप्तान गंज थाने के क्षेत्र के सेठा गांव में दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि जमीन के विवाद में दो भाइयों ने मिल कर अपनी मां और बहन को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया, जिसमें से से एक बेटा मृतिका का सगा और दूसरा सौतेला बेटा है. जमीन के लालच में अंधे हो चुके दो भाइयों ने रिश्तों को बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से चौकी पर दोनों जले हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी के बाद एसपी गोपाल चौधरी और फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया.

आप को बता दें मृतिका के पति की कैंसर से पहले ही मौत हो चुकी है. मरने से पहले उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी और बेटी के नाम कुछ जमीन और दोनों बेटों के नाम पर जमीन को वरासत कर दिया था. पिता के मरने के बाद जब दोनों बेटों को इस की जानकारी हुई तो उन्होंने इस का विरोध किया और जमीन अपने नाम करने के लिए दबाव बनाने लगे. इसके बाद जमीनी विवाद का मुकदमा दर्ज हुआ और उस में सुनवाई चल रही थी. 5 दिसंबर को मुकदमे में मृतिका मां और बेटी को गवाही होनी थी. उस से एक दिन पहले उनका जला हुआ शव घर के कमरे से बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: इधर संभल हिंसा में सामने आया PAK कनेक्शन! मस्जिद के पास मिला सबूत, उधर बुलडोजर एक्शन शुरू

मृतिका की दूसरी बेटी और दामाद ने लगाए आरोपमृतिका की दूसरी बेटी और दामाद ने मृतिका के दोनों बेटों और एक पटीदार पर हत्या कर शव जलाए जाने का आरोप लगाया है. मृतिका की बेटी का कहना है कि जब सुबह में उसने अपनी बहन को फोन किया तो कई बार बेल जाने के बाद भी फोन नहीं उठा तो पड़ोस की एक लड़की से बात कराने के लिए फोन किया. जब पड़ोसी लड़की उस घर में गई तो वह घबरा गई. उसने फोन पर रोते हुए बताया कि घर के कमरे से धुंआ निकल रहा है. इसके बाद दूसरी बेटी ने गोरखपुर में अपने मामा को फोन किया. उन्होंने थाने पर इस की सूचना दी. मृतिका की बेटी का आरोप है कि उसके दोनों भाइयों ने घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्‍हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर

छोटी बेटी की शादी नहीं हुई थी, उसके जीवन यापन के लिए दी थी 2 बीघा जमीनदूसरी बेटी ने बताया कि पिता की वसीयत को लेकर मुकदमा चल रहा था जिसमें गवाही चल रही थी. कमलेश, कौशल और करुणाकर पर मृतिका की बेटी ने अपनी मां और बहन की हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के दामाद का आरोप है कि जब उनके ससुर को कैंसर हुआ और डॉक्टरों ने जवाब दे दिया तो उन्होंने अपनी छोटी बेटी जिसकी शादी नहीं ही थी उस के नाम दो बीघा जमीन वरासत कर दिया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुटाए सबूत, मामले की जांच शुरूअपनी दूसरी पत्नी के नाम भी जीवन यापन के लिए कुछ जमीन वरसत कर दिया. इस हत्याकांड का मास्टर माइंड कमलेश है जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि एक मकान में दो महिलाओं की जली हुई लाश मिलने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तथ्‍य जुटाए हैं. यहां ऐसा बताया गया है कि महिलाओं को जिंदा जलाया गया है और उनकी मृत्यु घटना स्थल पर हुई है. यहां फोरेंसिक टीम को जांच में लगाया गया है. दोनों शवों का पोस्‍टमार्टम कराया जा रहा है.
Tags: Basti latest news, Basti news, Basti Police, Big crime, UP crime, Up crime newsFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 20:41 IST

Source link