Agency:News18HindiLast Updated:February 16, 2025, 16:05 ISTमेरठ के रहने वाले योगी विकास स्वामी ने अपने 2 बेटों के साथ इटली में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंका दिया है. इन तीनों ने ऐसा कर दिखाया है जैसा कोई दूसरा कभी नहीं कर पाया. उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिक…और पढ़ेंमेरठ के शख्स ने इटली में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मेरठ. सरूरपुर ब्लॉक के कस्बा करनावल निवासी योगी विकास स्वामी ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने इटली में आयोजित गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रतियोगिता में दांतों से 50 किलो वजन के साथ कुल 125 किलो वजन 35.57 सेकेंड तक उठाए रखा. इस अद्भुत कारनामे के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया और उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया गया. इस उपलब्धि के बाद अब विकास स्वामी को स्पेन जाने का अवसर मिलेगा. योगी विकास स्वामी अपने दो पुत्रों के साथ बुधवार को इटली गए थे. वहां उन्होंने योग कैटेगिरी में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के कम्पटीशन में हिस्सा लिया.
इटली में उन्होंने अपने दोनों पुत्रों अनमोल स्वामी और आदित्य स्वामी के वजन के साथ 50 किलो वजन को दांतों से उठाकर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया. इटली में इतिहास रचते हुए विकास ने देश और अपने गांव का मान बढ़ाया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराते हुए उन्होंने दांतों से हैंड स्टैंड पोजिशन में करीब 35.57 सेकेंड तक 125 किलो वजन को होल्ड कर पूरी दुनिया के सामने अपने रिकॉर्ड की चुनौती पेश कर दी. इस कारनामे के दौरान उनके दोनों बेटे भी साथ रहे.
एक्सीडेंट के बाद योग को चुना और फिर…मेरठ पहुंचने पर विकास का जोरदार स्वागत किया गया. विकास स्वामी ने कहा कि देश के लोगों की दुआएं रंग लाईं. पिता-पुत्रों ने असंभव को संभव कर दिखाया. कस्बा करनावल और भारत का नाम इटली में रोशन कर दिया. रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले योगी विकास स्वामी बताते हैं कि उन्होंने लगातार अभ्यास जारी रखा. 40 वर्षीय योगी विकास स्वामी और उनका परिवार कस्बे में एक छोटे से मकान में रहते हैं. परिवार में पत्नी, एक बेटी और दो बेटे हैं. विकास बताते हैं कि 2010 में उनका एक्सीडेंट हो गया था. काफी उपचार के बाद उनकी जान मुश्किल से बच सकी थी. 2012 में उन्होंने योग को चुना और इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया. परिवार के आर्थिक हालात अच्छे नहीं थे. डॉक्टर्स ने भी उनकी समस्या को देख हाथ खड़े कर दिए थे. इसकी वजह से उनकी नौकरी भी छूट गई लेकिन उन्होंने हालात के सामने घुटने नहीं टेके. योग सीखा और इसके बाद से निरंतर योग करते रहे. घर में बिना किसी संसाधन के योग साधना जारी रखी.
टेलीविजन रियलिटी शो में धूम मचाने के बाद आए सुर्खियों मेंयोगी विकास स्वामी 2023 में एक टेलीविजन शो के मंच पर 80 किलो 260 ग्राम वजन हैंड स्टैंड पोजिशन में अपने दांतों से दो इंच की हाइट पर उठाने के बाद सुर्खियों में आए थे. तब उन्होंने 5 सेकेंड तक इस वजन को होल्ड करते हुए रिकॉर्ड अपने नाम किया था. योगी विकास स्वामी ने बताया इसके बाद उन्हें गिनीज बुक रिकॉर्ड की संस्था द्वारा इटली में आमंत्रित किया गया और अपना रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए कहा गया. विकास ने बताया प्रतियोगिता में 50 किलो वजन दांतों से उठाने के साथ बड़े बेटे आदित्य, जिसका वजन 50 किलो है, उसे कंधे पर बैठाया. छोटा बेटा अनमोल जिसका वजन 25 किलो से अधिक है उसे दूसरी ओर बैठाया. 125 किलो वजन 30 सेकेंड तक होल्ड करना था. विकास ने वजन को 35.57 सेकेंड तक उठाए रखा.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 16, 2025, 16:05 ISThomeuttar-pradesh2 बेटों के साथ इटली में शख्स ने ऐसा किया कारनामा, गिनीज बुक वालों के उड़े होश