Last Updated:April 17, 2025, 08:16 ISTGarib Rath Paltane Ki Sajish: सहरसा से आनंद विहार को जाने वाली गरीब रथ ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई. हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ के चलते यह हादसा टल गया.लखनऊ में गरीब रथ एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश.हाइलाइट्सगरीब रथ एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश.रेलवे ट्रैक पर मिला लकड़ी का गुटका.रेलवे ट्रैक पर राम नाम का मिला पीला गमछा.लखनऊः उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित अलग-अलग राज्यों में पिछले कुछ महीनों से ट्रनों को पलटाने की साजिश का मामला लगातार सामने आ रहा है. कभी ट्रैक पर गैस सिलेंडर तो कभी बड़े-बड़े पत्थर रखकर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची जा रही है. हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश का नया मामला सामने आया. यह घटना बीते बुधवार की है. लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र में दिलावर नगर और रहीमाबाद के बीच ट्रैक पर कुछ लोगों ने टाई फीट लंबा और छह इंच मोटा लकड़ी का गुटका रख दिया था.
जोर की आई आवाजट्रेन का इंजन जैसे ही लकड़ी से टकराया बहुत जोर की आवाज आई. आनन-फानन में लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और रहीमाबाद स्टेशन मास्टर को सूचना दी. ट्रेन जैसे ही झटके से रुकी उसमें सवार यात्री परेशान हो गए. जो लोग अपनी-अपनी बर्थ पर सो रहे थे, वो अचानक ब्रेक लगने से जग गए. मामले में रेलवे कर्मी की तहरीर पर रहीमाबाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह घटना गुरुवार सुबह करीब 2 बजकर 43 मिनट की है. जब सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस लखनऊ की तरफ जा रही है.
राम नाम लिखा हुआ मिला गमछादिलावर नगर और रहीमाबाद के बीच पिलर नंबर 11099/11 के पास अपलाइन की दोनों पटरियों के बीच लकड़ी का गुटका और हरे पेड़ की डालियां रखी मिलीं. इन पर एक पीला गमछा भी रखा हुआ था, जिसपर राम नाम लिखा हुआ था. वहीं अगले पिलर के पास कुछ आम की डालियां भी रखी हुई थीं. स्टेशन मास्ट की सूचना पर गैंगमैन मौके पर पहुंचा और ट्रैक पर रखे गुटके, डालियं और गमछे को हटाकर रेलवे लाइन को साफ किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर हुकुम सिंह और राजेश रंजन ने रहीमाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
आरोपियों को ढूंढ रही पुलिसघटना को लेकर पुलिस ने बताया कि रेलवे कर्मी की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरपीएफ के साथ-साथ यूपी पुलिस की संयुक्त टीम हर एंगल से घटना की जांच कर रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदिग्ध चेहरों की भी तलाश शुरू कर दी गई है.
First Published :April 17, 2025, 08:16 ISThomeuttar-pradeshलकड़ी का गुटका, पीला गमछा… रेल पटरी पर क्या मिला? गरीब रथ पलटाने की थी साजिश