प्रयागराज: युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकारें तमाम तरह के प्रयास में लगी हैं. इस कड़ी में प्रत्येक जिले में मौजूद क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से निजी क्षेत्र की लिमिटेड कंपनियों में लगातार वैकेंसी निकाली जाती हैं. इन वैकेंसी को भरने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है और युवाओं को उनके टैलेंट के हिसाब से जॉब दी जाती है.
युवाओं को रोजगार देने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा 19 दिसंबर को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय पॉलीटेक्निक मांडा खास मेजा परिसर प्रयागराज में सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है. यहां लगने वाले रोजगार मेलों में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगभग 2,000 पदों के लिए चयन किया जाएगा.इन योग्यता वालों को मिलेगा रोजगारप्रयागराज के दो अलग-अलग स्थानों पर लग रहे रोजगार मेले में नौकरी पाने के लिए युवाओं के लिए कुछ न्यूनतम योग्यता जरूरी है. रोजगार मेलों में शामिल होने वाले युवक और युवतियों को कम से कम हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक या एमबीए पास होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 18 साल से लेकर 40 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए.
रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन करके अपने समस्त अंक-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र आदि की फोटोकॉपी के साथ रोजगार मेंले में शामिल हो सकते हैं. सहायक निदेशक, सेवायोजन, प्रयागराज ने बताया कि अभ्यर्थी रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं. इस मेले में प्रतिभाग हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा.
Tags: Allahabad news, Job news, Job opportunity, Job Search, Jobs 18, Jobs news, Local18FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 21:20 IST