1929 से लता मंगेशकर की हर यादें सहेज रखे हैं मेरठ के गौरव, घर को बनाना चाहते हैं ‘लता म्यूजियम’

admin

1929 से लता मंगेशकर की हर यादें सहेज रखे हैं मेरठ के गौरव, घर को बनाना चाहते हैं 'लता म्यूजियम'



मेरठ. मेरठ के एक घर का नाम ‘लतांजलि’ है. इस घर में हर तरफ लता ही लता नजर आती हैं. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को अपना भगवान मानने वाले गौरव शर्मा ने 1929 के सिक्के भी संजो कर रखे हैं. गौरव का कहना है कि क्योंकि लता जी का जन्म 1929 में हुआ है, इसलिए उन्होंने उस समय के सिक्के संजो कर रखे हैं. गौरव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से गुहार लगा रहे हैं कि उनके घर को लता संग्रहालय घोषित कर दिया जाए.



Source link