अभिषेक माथुर/हापुड़. पर्यावरण संरक्षण को लेकर यूपी के इटावा जिले के रहने वाले रॉबिन सिंह साइकिल यात्रा पर हैं. वह 50 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. पर्यावरण संरक्षण जन जागरण अभियान को लेकर कन्याकुमारी से साइकिल यात्रा निकालकर रॉबिन सिंह हापुड़ पहुंचे. यहां उन्होंने स्कूल-कॉलेजों में जाकर पर्यावरण को लेकर प्रतियोगिताएं कराईं. साथ ही स्कूली बच्चों के साथ पौधे रोपित कर उन्हें पर्यावरण का महत्व भी बताया.
हापुड़ पहुंचे रॉबिन सिंह ने बताया कि उनकी साइकिल यात्रा का मकसद है कि वह पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर सकें. इसलिए वह कन्याकुमारी से साईकिल से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम से असम के रास्ते बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली होते हुए भारत के प्रत्येक जिले में पहुंचने के बाद भोपाल जाएंगे और यहां लगभग 50 हजार किलोमीटर की यात्रा कर अपनी साइकिल यात्रा का समापन करेंगे. वह अभी तक 19 हजार 400 किलोमीटर तक साईकिल चलाकर यहां पहुंचे हैं. वह अब तक कई हजार किलोमीटर साईकिल यात्रा कर भी चुके हैं.
स्कूली बच्चे भी करें साइकिल का प्रयोग
रॉबिन सिंह ने बताया कि वाहनों की अधिकता होने से पर्यावरण में धुएं के हानिकारक कण फैल रहे हैं, जो तापमान बढ़ाने के साथ ही अनेकों बीमारियों को भी जन्म देते हैं. उन्होंने स्कूली बच्चों से भी आह्वान किया कि आवागमन के लिए वह भी साइकिल का प्रयोग करें. हरित ऊर्जा का प्रयोग करें. जिससे हमारी भावी पीढ़ी हरी भरी प्रकृति का नजारा देख सके. आज प्राकृतिक असंतुलन बन रहा है. भूकंप, बाढ़ से लोगों की जान जा रही है. इसके पीछे कहीं न कहीं पेड़ों का अंधाधुंध कटान और ग्लोबल वार्मिंग है. इन आपदाओं को हम अपने प्रयास से दूर कर सकते हैं.
.Tags: Hapur News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 22:08 IST
Source link