18 पारी और 17.64 औसत… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रडार में शुभमन गिल, पूर्व सेलेक्टर ने साधा निशाना

admin

18 पारी और 17.64 औसत... चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रडार में शुभमन गिल, पूर्व सेलेक्टर ने साधा निशाना



Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में टीम इंडिया की 1-3 से हार के बाद जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. चारो तरफ सबसे बड़ा गुनहगार रोहित शर्मा और विराट कोहली को बताया गया. लेकिन रडार में एक और खिलाड़ी है, जिसके लिए 1983 वर्ल्ड कप विनर क्रिस श्रीकांत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. BGT में ही नहीं गिल का बल्ला विदेशी पिचों पर फुस्स साबित हुआ. जिसके चलते श्रीकांत ने उन्हें “अत्यधिक ओवररेटेड क्रिकेटर” करार दिया है.
कैसा रहा गिल का प्रदर्शन?
श्रीकांत ने भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं पर गिल पर भरोसा बनाए रखने के लिए सवाल उठाए. गिल ने 2020/21 सीजन के दौरान ऑस्ट्रेलिया में शानदार डेब्यू किया. लेकिन गैर-एशियाई परिस्थितियों में गिल का बल्ला नहीं चला. अभी तक एशिया के बाहर 18 पारियों में उनका औसत महज 17.64 का है. इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल के बाद खुद को साबित करने का एक और मौका था. लेकिन उन्होंने एक बार भी 40 का आंकड़ा पार नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल ने 5 पारियों में महज 93 रन बनाए, जिसमें  13, 20, 1, 28 और 31 रन की पारियां शामिल थीं.
कैसा रहा प्रदर्शन?
श्रीकांत ने शुभमन गिल को टारगेट करते हुए कहा, ‘जब गिल को इतना लंबा मौका मिल रहा है तो कुछ लोग सोच सकते हैं कि क्या सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को भी टेस्ट में अधिक मौका दिया जा सकता था. सूर्यकुमार ने टेस्ट में बहुत अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन उनके पास तकनीक और क्षमता है. लेकिन चयनकर्ताओं और प्रबंधन ने अब उन्हें सफेद गेंद के विशेषज्ञ के रूप में शामिल कर लिया है. इसका मतलब है कि आपको नई प्रतिभाओं को देखना होगा.’
 ये भी पढ़ें… धनश्री से तलाक के शोर के बीच युजवेंद्र चहल ने चुपके से कर दिया ये खुलासा, अलग होंगे या नहीं? लगाते रहें अंदाजा
श्रीकांत ने बताए दो नाम
उन्होंने आगे कहा, ‘उदाहरण के लिए, ऋतुराज गायकवाड़ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्होंने उन्हें चुनने की जहमत नहीं उठाई. इस बीच, साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी ‘ए’ दौरों में धमाल मचा रहे हैं. आपको इस तरह की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना होगा. इसके बजाय, वे गिल को चुनकर चक्कर काट रहे हैं.’



Source link