Ayush Mhatre Debut: आईपीएल में युवा खिलाड़ियों की धमाकेदार एंट्री का दौर जारी है. प्रियांश आर्या, वैभव सूर्यवंशी के बाद अब एक और युवा खिलाड़ी ने तूफान मचा दिया है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी परंपरा को तोड़ते हुए लगातार दो मैच में 20 या उससे कम की उम्र के खिलाड़ी को मौका दिया है. 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 20 शेख रशीद ने डेब्यू किया था. अब 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आयुष म्हात्रे को मौका मिला.
17 साल की उम्र में डेब्यू
शेख रशीद ने 20 साल की उम्र में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अपना पहला मैच खेला. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में एक और चौंकाने वाला फैसला करते हुए 17 साल के आयुष म्हात्रे को मुंबई के खिलाफ उतार दिया. वानखेड़े स्टेडियम में आयुष ने 17 साल 278 दिन की आयु में अपना पहला आईपीएल मैच खेला.
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB IPL 2025: ‘चेज मास्टर’ विराट कोहली ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का महारिकॉर्ड, पंजाब किंग्स के खिलाफ रचा इतिहास
तूफानी बैटिंग से मचाई सनसनी
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आयुष को राहुल त्रिपाठी की जगह मौका मिला. वह तीसरे क्रम पर बैटिंग के लिए उतरे. इसी नंबर पर बाएं हाथ के सुरेश रैना ने लंबे समय तक चेन्नई के लिए जबरदस्त बैटिंग की थी. अब धोनी को आयुष से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है. चेन्नई की पारी के चौथे ओवर में दो छक्के लगाकर इस युवा खिलाड़ी ने धमाकेदार डेब्यू किया. आयुष ने अश्विनी कुमार की गेंद पर लगातार तीन गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए. आयुष 15 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 213.33 का रहा. दीपक चाहर की गेंद पर मिचेल सैंटनर ने उनका कैच लिया.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
आयुष ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
आयुष ने मुंबई के खिलाफ डेब्यू करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह इस टूर्नामेंट में चेन्नई के लिए खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अभिनव मुकुंद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मुकुंद ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई में 18 साल 139 दिन की आयु में अपना पहला मैच खेला था.
ये भी पढ़ें: मुंह दिखाने लायक नहीं रहा पाकिस्तान…कोच को नहीं दिए पैसे, दिग्गज क्रिकेटर ने लगाए बड़े आरोप
आईपीएल में सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
17 साल 278 दिन – आयुष म्हात्रे बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े, 202518 साल 139 दिन – अभिनव मुकुंद बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 200819 साल 123 दिन – अंकित राजपूत बनाम मुंबई इंडियंस, चेन्नई, 201319 साल 148 दिन – मथीशा पथिराना बनाम गुजरात टाइटंस, वानखेड़े, 202220 साल 79 दिन – नूर अहमद बनाम मुंबई इंडियस, चेन्नई, 2025.