17 सितंबर को गाजियाबाद में बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, रूट भी किया गया डायवर्ट, जानें कारण

admin

17 सितंबर को गाजियाबाद में बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, रूट भी किया गया डायवर्ट, जानें कारण

गाजियाबाद. गाजियाबाद नगर निगम ने आदेश जारी करते हुए 17 सितंबर को मांस-मछली की सभी दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं. नगर निगम के उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी द्वारा जारी किए गए इस आदेश के अनुसार, अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन के अवसर पर धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. नगर निगम के मुताबिक, इस दिन कोई भी मांस या मछली बेची जाती है तो उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.नगर निगम के अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 17 सितंबर को सभी मांस-मछली की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. इस आदेश का पालन न करने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.गंग नहर में होगा विसर्जनगौरतलब है कि 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन और पूर्णिमा जैसे महत्वपूर्ण पर्व एक साथ पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से इस दिन का धार्मिक महत्व और बढ़ जाता है. गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित गंग नहर में गणेश विसर्जन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु दिल्ली और हरियाणा से भी आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने रूट डायवर्जन की भी व्यवस्था की है. नगर निगम का यह आदेश खासतौर पर धार्मिक भावनाओं को सम्मान देने के लिए जारी किया गया है. साथ ही, गणेश विसर्जन के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाई गई है.FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 14:31 IST

Source link