160-170 रन नहीं बनाते… IPL में 300 रन का महारिकॉर्ड बना सकती है ये टीम, कप्तान ने भरी हुंकार

admin

160-170 रन नहीं बनाते... IPL में 300 रन का महारिकॉर्ड बना सकती है ये टीम, कप्तान ने भरी हुंकार



IPL 2025: आईपीएल 2025 में रिकॉर्डतोड़ जीत से शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की हालत पिछले दो मैचों से पतली दिखी. पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ इस टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. टीम को अब 3 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ मुकाबला खेलना है जहां हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी. इस मैच से पहले टीम के कप्तान पैट कमिंस ने हुंकार भर दी है. उन्होंने अपने बयान में मानों अपनी टीम को शक्तियां याद दिला दी हैं.
आईपीएल की सबसे खूंखार टीम बनी SRH
हैदराबाद ने पिछले कुछ सालों से भले ही 2016 के बाद से खिताबी जीत दर्ज नहीं की है, लेकिन इसे सबसे खूंखार टीम भी कहें तो गलत नहीं होगा. पिछले सीजन से इस टीम की बल्लेबाज तूफानी अंदाज से रिकॉर्डतोड़ टोटल खड़ा करते नजर आते हैं. टीम ने पिछले सीजन में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन बनाया था. वहीं, इस सीजन के पहले ही मैच में वह रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा. राजस्थान के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने 286 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे. आईपीएल में 300 का आंकड़ा छूने के मामले में भी ये टीम बड़ी दावेदार है. कमिंस ने टीम को यही ताकत याद दिला दी है. 
ये भी पढ़ें… MI vs KKR: ‘मैंने लंच नहीं किया..’ रातों-रात हीरो बनने के बाद अश्विनी कुमार का पहला रिएक्शन, केला खाकर लूट लिया मेला
क्या बोले कमिंस?
पैट कमिंस ने पिछली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कहा, ‘मुझे लगता है कि कुछ टीमें, जब वे किसी नए स्थान पर जाती हैं तो सोचती हैं कि चलो सुरक्षित खेलते हैं, चलो 160-170 रन बनाते हैं. यह हमारी टीम नहीं है, ठीक है? अनिकेत ने अच्छा खेला. हम पिछली दो पारियों में बदकिस्मत रहे हैं अगर चुनौतियाँ हैं तो दोगुना करते रहें. हमने पहली पारी (आरआर के खिलाफ) में 280 (286) रन बनाए, हम ऐसी ही टीम बनना चाहते हैं. इस बारे में बहुत ज़्यादा मत सोचिए.’
KKR से करना है पुराना हिसाब
कोलकाता से हैदराबाद टीम को पुराना हिसाब बराबर करना है. पिछले सीजन में कमिंस एंड कंपनी ट्रॉफी से महज एक कदम दूर रह गई थी. कोलकाता ने फाइनल मुकाबले में खिताबी जीत दर्ज की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि 3 अप्रैल को कोलकाता से ये टीम हिसाब बराबर करने में कामयाब होती है या नहीं. 



Source link