Last Updated:February 18, 2025, 23:08 ISTRaebareli Latest News: उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने तमिलनाडु की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं फर्राटेदार हिंदी बोलती थीं. 16 श्रृंगार करके गली-गली ई-रिक्शा में घूमती थीं. मौका पाकर महिलाओं के…और पढ़ें
रायबरेली पुलिस ने अलग-अलग थाना इलाकों से चार महिलाओं को पकड़ा है जो भीड़भाड़ वाली जगह से आभूषण चुराती थीं…रायबरेली. रायबरेली पुलिस ने अलग-अलग थाना इलाकों से दो ऐसे गैंग को पकड़ा है जिनका ठगी का तारीका एक है. पहला गैंग तमिलनाडु का है तो दूसरे गैंग के सदस्य सुल्तानपुर, आज़मगढ़ और जौनपुर के रहने वाले हैं. तमिलनाडु का गैंग भीड़भाड़ वाले स्थानों से महिलाओं की चेन उड़ाता था जबकि अंतर्जनपदीय गैंग ई-रिक्शा जैसे सार्वजानिक वाहन पर अचानक बैठता था. पहले से वहां बैठी सवारियों के गले से चेन या अन्य आभूषण चुराकर उतर जाते थे. दोनों गैंग में इस काम को महिलाएं अंजाम देती थीं जबकि पुरुष काम होने के बाद उन्हें निजी वाहन में बैठाकर फरार हो जाते थे. इनमें तमिलनाडु के गैंग ने अपना हेड क्वार्टर साऊथ दिल्ली बना रखा है. वहां से निकलकर अलग-अलग राज्यों में धार्मिक स्थल के भीड़भाड़ वाले स्थल पर घटना को अंजाम देते हैं.
खास बात यह कि साऊथ दिल्ली से निकलने के बाद यह लोग किसी होटल में नहीं रुकते थे. इन लोगों ने अपनी लग्जरी कार को चलता-फिरता घर बना रखा था जिसमें खाने पकाने का सिलेंडर समेत पूरा इंतजाम होता था. वहीं अंतर्जनपदीय गैंग महंगी कार से पूरे गैंग को लेकर अपने-अपने ज़िले में उतर जाते थे. तमिलनाडु के गैंग में शामिल महिलाएं फर्राटेदार हिंदी बोलती हैं और उनका पहनावा कुलीन परिवार की महिलाओं जैसा था. इस वजह से इन पर कोई शक नहीं करता था. पुलिस ने तमिलनाडु गैंग की चार महिलाओं समेत छह को गिरफ्तार किया है जबकि अंतर्जनपदीय गैंग की कुल चार महिलाओं समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्ज़े से कुल 24 हज़ार नगदी समेत लूटे गए दस लाख के जेवर, दोनों गैंग से एक-एक वाहन बरामद किया है.
महाकुंभ से लौटते ही पत्नी के कमरे में पहुंचा पति, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुआ बेहोश!
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया, ‘गिरोह शेखपुर समोदा कस्बे में सक्रिय था. गिरोह की महिलाएं ऑटो में सवार हो जाती थीं और अकेली महिलाओं को अपना शिकार बनाती थीं. हाल ही में एक टीचर का मंगलसूत्र चोरी हुआ था. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.’
महाकुंभ नहाकर लौट रहा था ‘साधु’, रास्ते में मिल गई पुलिस, पूछा – कौन हैं आप? नाम सुनते ही भागने लगे अफसर, फिर…
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तारअंतरजनपद गैंग में पकड़े गए आरोपियों में धर्मेंद्र, अक्षय कुमार सोनकर, अमरजीत, संगीता, किरण, आंचल और अनीता शामिल हैं. सभी आरोपी सुल्तानपुर और आजमगढ़ के रहने वाले हैं. गिरोह की महिलाएं सुनसान इलाकों में महिलाओं को टारगेट करतीं और वारदात के बाद स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो जाती थीं.
Location :Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 23:06 ISThomeuttar-pradesh16 श्रृंगार करके गली-गली घूमती थी चार महिलाएं, पुलिस ने पकड़ा, राज जान उड़े होश