अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: लखनऊ में मोहर्रम आज से शुरू हो रहा है. मोहर्रम पर लोग हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के शहीदों की शहादत का गम मनाते हैं और अपने घरों में 10 दिन तक ताजिए रख कर इबादत करते हैं. इन ताजियों का जुलूस निकाला जाता है. इनका महत्व मोहर्रम में बहुत ज्यादा होता है. यही वजह है कि लखनऊ के रहने वाले 15 साल के निहाल ने शहर के सबसे खूबसूरत और सबसे महंगे ताज़िए बनाकर तैयार किए हैं. इसके लिए उन्होंने चार महीने से दिन-रात कड़ी मेहनत की. जिसके बाद वह इन खूबसूरत ताजियों को तैयार कर सके हैं. खास बात यह है कि ये ताजिए दो लाख रुपए में बुक हो गए हैं.
निहाल लखनऊ के काजमैन इलाके में रहते हैं. कक्षा 9 के छात्र निहाल ने बताया कि उन्होंने इन ताजियों को चार महीने में तैयार किया है. स्कूल में छुट्टियां हो गई थी. ऐसे में पढ़ाई का कोई दबाव भी नहीं था. उन्होंने बताया कि इन ताजियों की यूं तो कोई कीमत नहीं होती, लेकिन लोग जितने में इन्हें लेना चाहें उतने में खरीद लेते हैं. सबसे खूबसूरत ताजिए ये इस वजह से हैं, क्योंकि इन्हें बांस की लकड़ी और कागज से बनाया गया है. इन्हें बनाने में 4 महीने के 12 से 13 घंटे लगे हैं. यह काले, हरे और लाल रंग के हैं. वजन में बहुत भारी हैं. इनमें मोतियां भी लगाई गई हैं. ये हर एक आकार के हैं. इन्हें मकबरे के आकार का बनाया गया है. इसलिए यह लोगों को काफी अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
ताजियों को आज से लोग अपने घर ले जाना शुरू कर देंगे. यही वजह है कि निहाल के यह खूबसूरत ताजियों को दो लाख रुपए में बुक किया जा चुका है. लखनऊ के ही रहने वाले एक शख्स ने इन्हें दो लाख रुपए में बुक किया है. निहाल और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है, लेकिन अब इन ताजियों के दो लाख रुपए में बिकने से वह और उनका परिवार काफी खुश है.FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 15:32 IST