15 मिनट में ताजमहल देखकर अपने घर वापस आ जाएंगे दिल्लीवाले, गडकरी ने बताया पूरा प्लान

admin

15 मिनट में ताजमहल देखकर अपने घर वापस आ जाएंगे दिल्लीवाले, गडकरी ने बताया पूरा प्लान

Last Updated:March 27, 2025, 21:28 ISTकेंद्रीय मंत्री नित‍िन गडकरी ने एक नए प्‍लान का खुलासा क‍िया है. उन्‍होंने कहा, हम ऐसी व्‍यवस्‍था बना रहे हैं क‍ि द‍िल्‍ली वाले 2 घंटे ताजमहल देखने के बाद 15 मिनट में द‍िल्‍ली वापस आ जाएंगे. इस पर 6000 करोड़ का…और पढ़ेंगडकरी ने बताया कि गांव से शहरों में क्‍यों हो रहा पलायन. हाइलाइट्सनितिन गडकरी ने द‍िल्‍लीवालों के ल‍िए एक नया प्लान पेश किया है.दिल्ली एनसीआर के लोग ताजमहल देखकर 15 मिनट में आएंगे.सरकार बना रही जबरदस्‍त प्‍लान, 6000 करोड़ का आएगा खर्च.द‍िल्‍ली से आगरा जाना हो तो दो घंटे से ज्‍यादा का वक्‍त लगेगा. लेकिन केंद्रीय पर‍िवहन मंत्री नित‍िन गडकरी का दावा है क‍ि दिल्ली से आगरा तक की यात्रा अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज होने वाली है. उन्‍होंने पूरा प्‍लान बताते हुए कहा क‍ि अगर ऐसा हो गया तो दिल्लीवाले ताजमहल के पीछे उतरेंगे. 2 घंटे ताजमहल देखेंगे और 15 मिनट में द‍िल्‍ली वापस आ जाएंगे. यह खबर उन लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है जो ताजमहल की खूबसूरती को देखना चाहते हैं, लेकिन समय की कमी के कारण योजना नहीं बना पाते.

नितिन गडकरी पहले भी कह चुके हैं क‍ि सरकार दिल्ली और आगरा के बीच यात्रा समय को कम करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे और इससे जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने पर काम कर रही है. लेकिन गुरुवार को टाइम्‍स नाउ टीवी चैनल से बातचीत में गडकरी ने कहा, ‘हम ऐसी व्‍यवस्‍था बना रहे हैं क‍ि ताजमहल के पीछे उतरेंगे, 2 घंटा ताजमहल देखकर फ‍िर वापस 15 मिनट में द‍िल्‍ली आ जाएंगे. अभी इस प्रोजेक्‍ट पर द‍िल्‍ली की सरकार भी आई है. यह 6000 करोड़ का प्रोजेक्‍ट है.’

अभी लगते हैं 3 से 4 घंटेमौजूदा समय में दिल्ली से आगरा की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है, जिसे यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए 3 से 4 घंटे में तय किया जा सकता है. लेकिन गडकरी के नए प्लान के तहत सड़क कनेक्टिविटी को इतना आधुनिक और तेज बनाया जाएगा कि यह यात्रा कम समय में पूरी हो जाएगी. इसके ल‍िए एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर करने, टोल बूथ पर लगने वाली देरी को खत्म करने और हाई-स्पीड कॉरिडोर को और प्रभावी बनाने की योजना है.

जबरदस्‍त होगी ट्रिपगडकरी कह चुके हैं क‍ि हमारा लक्ष्य है कि लोग सुबह दिल्ली से निकलें, ताजमहल देखें और दोपहर तक अपने घर वापस आ जाएं. यह न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि लोगों के समय की भी बचत करेगा. इस योजना के लागू होने के बाद दिल्ली के लोग आसानी से एक दिन का ट्रिप प्लान कर सकेंगे. सुबह जल्दी निकलने पर वे आगरा पहुंचकर ताजमहल की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं और दोपहर या शाम तक वापस दिल्ली लौट सकते हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 27, 2025, 21:28 ISThomenation15 मिनट में ताजमहल देखकर घर आ जाएंगे दिल्लीवाले, गडकरी ने बताया प्‍लान

Source link