15 लाख वाली पुरानी बीवी को छोड़, 2 करोड़ वाली नई दुल्‍हन का सपना देख रहा था पति, फिर जो हुआ…

admin

मौत से लड़ रही थी पत्नी, पति ने जो किया वो कर देगा भावुक, लोग बोले- प्यार...

Last Updated:April 10, 2025, 23:01 ISTमहोबा में शादी के 4 साल बाद नवविवाहिता विनीता ने ससुरालजनों पर बंधक बनाकर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पति हर्षित कुशवाहा फरार है. नवविवाहिता विनीता का कहना है कि उसका पति…और पढ़ेंपीड़ित महिला ने महोबा कोतवाली पुलिस से शिकायत की है. हाइलाइट्सपति हर्षित कुशवाहा फरार, पुलिस ने मामला दर्ज किया.पति 2 करोड़ संपत्ति वाली नई दुल्हन के सपने देख रहा था.ससुरालजनों पर बंधक बनाकर मारपीट का आरोप.महोबा. शहर कोतवाली इलाके के कस्बाथाई मोहल्ले में शादी के 4 वर्ष बाद ही नवविवाहिता के साथ ससुरालजनों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामले से पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर सास ससुर,पति पर मारपीट के बाद घर से निकालने का आरोप लगाया है. ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला का मेडीकल करा मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है, उन्‍हें जल्‍द ही अरेस्‍ट किया जाएगा.

महोबा जिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण के दौरान हर्षित कुशवाह की पत्नी विनीता ने बताया कि मेरी शादी वर्ष 2020 में संपन्न हुई थी शादी के दौरान पिता द्वारा करीब 15 लाख रुपए का दहेज दिया गया था . शादी के कुछ दिनों बाद ससुरालीजन मेरे साथ मारपीट पर आमादा हो गए. मेरे द्वारा मारपीट का विरोध करने पर उन्होंने मुझे मेरे मायके में छोड़ दिया था. कुछ महीने पहले यह सभी विवाद फिर से नहीं होने का भरोसा दिलाकर मुझे ससुराल वापस ले आए थे, लेकिन अब यह मुझे दोबारा प्रताड़ित कर मारपीट कर रहे हैं. महिला ने बताया कि दूसरी महिला से शादी की बात चलाई जा रही है, लेकिन वहां यह नहीं बताया है कि लड़के की शादी हो चुकी है. धोखा देकर दूसरा विवाह कराने की तैयारी है.

मामले से परेशान नव विवाहिता विनीता ने बताया कि मेरे ससुर राम सिंह कुशवाहा व सास गीता देवी मेरे पति हर्षित कुशवाहा की शादी दूसरी जगह कर रहे हैं. उस लड़की का कोई भाई नहीं है. उसके पास करीब 2 करोड़ की संपत्ति है. मेरे ससुराल के लोग मुझे कमरे में बंद कर बिना खाना-पीना दिए मारपीट पर आमादा है. किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब हो सकी हूं. मैं पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं. इससे आने वाले समय में मेरी तरह अन्य किसी लड़की की जिंदगी कोई भी दहेज का लोभी बर्बाद ना कर सके. फिलहाल पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के एक्‍शन में आते ही हड़कंप मचा हुआ है और इसके बाद पति घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गया है.
Location :Mahoba,Mahoba,Uttar PradeshFirst Published :April 10, 2025, 23:01 ISThomeuttar-pradeshबीवी को छोड़, 2 करोड़ वाली नई दुल्‍हन का सपना देखा था, पति के साथ जो हुआ…

Source link