नई दिल्ली. 15 अगस्त करीब आ गया है और पूरा देश आजादी के जश्न में पहले से ही डूबा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड 11वीं बार लाल किला से तिरंगा फहराएंगे. लेकिन, आपका जश्न खराब न हो, आप किसी परेशानी से न गुजरें या फिर किसी प्रकार के जाम से आपका सामना न हों, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. साथ ही दिल्ली में प्रवेश करने वाली गाड़ियों के लिए भी एडवाइजरी जारी किया है. राजधानी की कई मुख्य सड़कें बुधवार को तड़के 4 बजे से लेकर 11 बजे तक बंद रहेंगी. आपको किसी प्रकार की दिक्कत न हो पुलिस ने 15 अगस्त को बंद रहने वाली सड़कों पूरी लिस्ट अपने ‘एक्स’ हैंडल पर शेयर किया है.
15 अगस्त को लाल किले के आसपास की ये 8 मुख्य सड़कें बंद रहेंगीं-
नेताजी सुभाष रोड: दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक
लोथियन रोड: जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक
चांदनी चौक रोड: फाउंटेन चौक से लाल किला तक
एस.पी. मुखर्जी रोड: एच.सी. सेन रोड से यमुना बाजार चौक तक
एस्प्लेनेड रोड और इसका लिंक रोड नेताजी सुभाष रोड तक है
निषाद राज रोड: रिंग रोड से नेताजी सुभाष रोड तक
रिंग रोड: राजघाट से आईएसबीटी तक
आउटर रिंग रोड: आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर (सलीमगढ़ बाईपास) तक
घर में चल रही थी खुदाई, अचानक आने लगी खनखन की आवाज, अंदर देखा तो फटी रह गई आंखें, दफ्न है 2000 साल पुराना राज
पार्किंग के लिए एडवाइजरीवहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग को लेकर एडवाइजरी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जिन गाड़ियों के पास स्वतंत्रता दिवस के लिए पार्किंग ‘लेबल’ नहीं लगा हुआ है, ऐसे गाड़ियों को सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिकस रोड, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक रोड, मथुरा रोड, बीएसजेड रोड, नेताजी सुभाष रोड, जेएल नेहरू रोड, निजामुद्दीन खत्ता और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड तथा निजामुद्दीन खत्ता से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड पर प्रवेश बैन है.
वैकल्पिक रूट का करें प्रयोगदिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के लिए अलटर्नेटिव रूट तय किया है, इसे देखे बिना घर से निकलने की गलती मत कीजिएगा. अरबिंदो रोड, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क रोड, कौटिल्य रोड, सरदार पटेल रोड, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट पार्क स्ट्रीट, मंदिर रोड, पंचकुइयां रोड और रानी झांसी रोड से जा सकते हैं. वहीं, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में एनएच-24, निजामुद्दीन खत्ता, बारापुला रोड के वैकल्पिक रूट और रिंग रोड पर एम्स फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन खत्ता, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती रोड, राजेश पायलट रोड, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड आदि पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगा
इधर से भी जाने से बचेंदिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि शांति वन की ओर जाने वाला पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा. वहीं, रिंग रोड तक पहुंचने के लिए डीएनडी, एनएच-24 (एनएच-9), युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज खुले रहेंगे. निजामुद्दीन और वजीराबाद पुल के बीच सामान ढोने वाली गाड़ियां का प्रवेश बैन रहेगा. वहीं, बुधवार शाम 5 बजे से गुरुवार दिन के 12 बजे तक किसी भी भारी गाड़ियों का राजधानी में प्रवेश बैन है. महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसें भी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बैन रहेंगी.
स्वतंत्रता दिवस पर इन समानों को कैरी करने से बचेंदिल्ली पुलिस ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले लोग कैमरा, दूरबीन, कार की रिमोट कंट्रोल वाली चाबियां, छाते, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, लंच बॉक्स आदि न लाने की सलाह दी है. वहीं, मेडिकल फैसिलिटी में कोई दिक्कत न हो इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी जरूरी चीजों को पहले से स्टोर करने की सलाह दी है.
मेट्रो की मिलेगी सुविधास्वतंत्रता दिवस पर देश की राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. शहर की कई सड़के बंद कर दी गई हैं, मगर लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए 15 अगस्त को सुबह के 4 बजे से ही मेट्रो की सेवा शुरू कर दी गई है. डीएमआरसी ने इसकी जानकारी दी.
गलती से ना करें ये कामदिल्ली पुलिस ने अपने एडवाइजरी में कहा है कि 15 अगस्त तक पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, ड्रोन, माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, क्वाडकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग जैसी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.
Tags: 15 August, Delhi Traffic Advisory, Independence day, New DelhiFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 10:41 IST