नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केप टाउन में एक युवक 14वी मंज़िल से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था. टावर निवासियों ने जैसे ही युवक ऐसी हरकत करते देखा तो तुरंत मौके पर पहुंच गए और उसकी जान बचा ली. सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 113 पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सुपरटेक केप टाउन टावर की 14वीं मंजिल से नीचे कॉमन एरिया में कूदने का प्रयास कर रहा है. वह छज्जे को पकड़ कर लटका हुआ है. यह देख वहां हड़कंप मच गया और लोग उसे कूदने से रोकने के लिए चिल्लाने लगे. कुछ लोग तत्परता से 14वीं मंजिल पर पहुंचे और युवक को बाहों में भरकर ऊपर खींच लिया. इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.मानसिक रूप से बीमार युवक का चल रहा है इलाजघटना की सूचना मिलने पर कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस भी मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी का कहना है कि जांच से पता चला है कि 21 साल युवक मानसिक बीमारी से ग्रस्त है. वह और उसका परिवार 6 महीने पहले इसी टावर में किराए पर रहते थे. इस समय सेक्टर 41 में रह रहे हैं. आज यह युवक परिवार वालों को बिना बताए केप टाउन आ गया और 14वी मंजिल पर पहुंचकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा. उसे लोगों द्वारा बचा लिया गया और उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया. परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है जिसका इलाज चल रहा है.FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 21:20 IST