NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए एनसीईआरटी ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने की चाहत रखते हैं, वे एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. एनसीईआरटी के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, वे 16 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. एनसीईआरटी भर्ती 2024 के जरिए कुल 123 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी एनसीईआरटी में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को गौर से पढ़ें.
एनसीईआरटी में इन पदों पर होगी भर्तियांअसिस्टेंट प्रोफेसर (असिस्टेंट लाइब्रेरियन सहित)- 32 पदएसोसिएट प्रोफेसर- 58 पदप्रोफेसर- 33 पदकुल पदों की संख्या- 123 पद
एनसीईआरटी में कौन करेगा आवेदनउम्मीदवार जो भी एनसीईआरटी के इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
एनसीईआरटी में फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्कएनसीईआरटी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क नहीं है.
एनसीईआरटी में चयन होने पर मिलेगी सैलरी जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन एनसीईआरटी भर्ती 2024 के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर निम्नलिखित भुगतान किया जाएगा.प्रोफेसर- चयनित उम्मीदवारों को लेवल 14 के तहत मासिक समेकित सैलरी 144200 रुपये दी जाएगी.एसोसिएट प्रोफेसर- लेवल 13ए में चयनित उम्मीदवारों के लिए मासिक समेकित सैलरी 131400 रुपये है.असिस्टेंट प्रोफेसर/असिस्टेंट लाइब्रेरियन- लेवल 10 की तहत चयनित उम्मीदवारों के लिए 57700 रुपये सैलरी दी जाएगी.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनNCERT Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकNCERT Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
एनसीईआरटी में ऐसे होगा चयनएनसीईआरटी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू की तिथि, समय और स्थान बाद में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…राजस्थान के टोंक में कल स्कूल बंद, भारी बारिश को लेकर अलर्ट, कलेक्टर ने दिया ये आदेशDU, JNU से की पढ़ाई, UGC NET JRF क्वालीफाई, ऐसे तय किया झुग्गी से IRS Officer बनने का सफर
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 17:45 IST