140 साल का हुआ जेके ग्रुप, कानपुर से शुरू होकर दुनिया में किया नाम, राज्यपाल बोलीं- राष्ट्र निर्माण में है अहम योगदान

admin

140 साल का हुआ जेके ग्रुप, कानपुर से शुरू होकर दुनिया में किया नाम, राज्यपाल बोलीं- राष्ट्र निर्माण में है अहम योगदान

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू होकर देश से नहीं पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाला जेके समूह 140 साल का हो गया है. जेके समूह ने अपना 140 वा फाऊंडेशन दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुंचे. राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में जेके समूह का अहम योगदान है.140 साल का हुआ जेके समूह, दुनियाभर में फैला है कारोबारदेश के जब बड़े औद्योगिक घरानों की बात की जाती है तो कानपुर के जेके समूह का नाम भी इस श्रेणी में आता है. जेके समूह को बने 140 साल हो गए हैं और देखते-देखते कई पीढियां ने इस समूह को बड़ा करने में अपना योगदान दिया है. जेके समूह के अंदर कई कंपनियां देश और दुनिया में काम कर रही हैं. जेके टायर, जेके इंफ्रास्ट्रक्चर, जेके एजुकेशन, जेके सीमेंट समेत इस समूह की कई अन्य कंपनियां देश और दुनिया में काम कर रही है.राष्ट्र निर्माण में है अहम योगदानजेके समूह के 140 वें स्थापना दिवस पर पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि जेके समूह ने राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाई है. धार्मिक परंपरा को बढ़ावा देना हो या गरीब लोगों को इलाज मुहैया कराना इसके लिए जेके समूह ने काफी काम किया है. इन्होंने कई मंदिर बनवाए हैं. कई अस्पताल बनाए हैं जहां पर लोगों को कैंसर जैसी बीमारियों का निशुल्क इलाज मिल रहा है.कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि जेके समूह देश का बड़ा औद्योगिक घराना है. 100 साल से ज्यादा समय यह तय कर चुका है. इस घराने ने न सिर्फ व्यापार को पैसा कमाने का जरिया बनाया बल्कि सामाजिक मूल्य और सिद्धांतों पर सबसे ज्यादा जोर दिया है. समूह ने देश में कई मंदिर, कई शिक्षण संस्थान, कई क्रिकेट के मैदान, अस्पताल, कल ट्रेनिंग सेंटर दिए हैं. इतना ही नहीं इसी साल 20 लाख मैट्रिक टन क्षमता का सीमेंट प्लान लगाया गया है. 2018 और 2021 में भी प्लांट लगाया गया था और उम्मीद है कि समूह 2027 में भी प्लांट लगाएगी.FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 22:25 IST

Source link