140 किलो के सबसे अनफिट ऑलराउंडर की आंधी, कभी टी20 में जड़ी थी डबल सेंचुरी, अब बॉलिंग से फैलाई दहशत

admin

140 किलो के सबसे अनफिट ऑलराउंडर की आंधी, कभी टी20 में जड़ी थी डबल सेंचुरी, अब बॉलिंग से फैलाई दहशत



CPL: एक कहावत काफी मशहूर है जिसमें कहा जाता है कि क्रिकेट एक अनिश्चतताओं का खेल है. यूं तो कई बार ये कहावत अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स पर फिट बैठती है. लेकिन वेस्टइंडीज के रहकीम कार्नवाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण बने. उन्होंने अपनी फिटनेस को टैलेंट के बीच रोड़ा नहीं बनने दिया. कभी टी20 में डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड बना चुके रहकीम ने गेंदबाजी से खलबली मचा दी है. उन्होंने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अपने टैलेंट की छाप छोड़ी और बल्लेबाजों को नतमस्तक होने पर मजबूर कर दिया. 
140 किलो है रहकीम का वजन
रहकीम को क्रिकेट का सबसे अनफिट खिलाड़ी कहें तो भी गलत नहीं होगा. लेकिन उनके अंदर टैलेंट उस स्तर का है कि अगर फिट होते तो जानें क्या ही करते. साढ़े 6 फिट की लंबाई और लगभग 140 किलोग्राम वजन के रहकीम ने अपनी धुआंधार गेंदबाजी से सुर्खियां बटोर ली हैं. इससे पहले टी20 में डबल सेंचुरी ठोक वे चर्चा में आए थे. उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया. 
रहकीम बने जीत के हीरो
रहकीम कॉर्नवाल ने बारबडोस रॉयल्स टीम की जीत के हीरो साबित हुए. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए महज 16 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते विरोधी टीम महज 110 रन पर ही रुक गई. इस टीम की तरफ से आंद्रे फ्लेचर ने सबसे अधिक 32 रनों की पारी खेली, जबकि जोशुआ डि सिल्वा और एनरिक नॉर्त्जे ने क्रमश: 25 और 22 रन बनाकर टीम की लाज बचाई. 
ये भी पढ़ें.. टेस्ट क्रिकेट में आया नया ‘किंग’, 100 साल पुराना रिकॉर्ड खतरे में.. ब्रैडमैन छूटेंगे पीछे!
कभी टी20 में ठोकी थी डबल सेंचुरी
टी20 फॉर्मेट में डबल सेंचुरी ठोकना असंभव काम है. हालांकि, आईपीएल में विंडीज के दिग्गज क्रिस गेल दोहरे शतक से महज 25 रन से चूक गए थे. लेकिन रहकीम ने टी20 फॉर्मेट में सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले थे. उन्होंने साल 2022 में अमेरिका की अटलांटा ओपन टी20 लीग में अटलांटा फायर की तरफ से खेलते हुए चमत्कार कर डाला था. उस दौरान उन्होंने महज 77 गेंद में डबल सेंचुरी ठोक खलबली मचा दी थी. रहकीम ने पारी में 17 चौके और 22 छक्के जमाए थे. 



Source link