सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या आ रहे हैं और रामलला के दर्शन करना चाहते हैं. साथ ही यहां की भव्यता और इतिहास से परिचित होना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल, अयोध्या में 136 टूरिस्ट गाइड की तैनाती की जाएगी. जो अयोध्या आने वाले पर्यटकों को अयोध्या के मठ-मंदिर और इतिहास से रूबरू कराएंगे. इन गाइडों को बांग्ला, गुजराती, नेपाली, तेलगू तथा अन्य दक्षिण भाषाओं में प्रशिक्षित किया गया है.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार अयोध्या में जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं तब से देश-दुनिया के राम भक्त लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं. अयोध्या आने वाले पर्यटक अयोध्या के गौरवशाली इतिहास की बारीकियां जान सके इसमें प्रशिक्षित गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इतना ही नहीं यह गाइड विभिन्न भाषाओं के जानकार भी होंगे. इन गाइडों को बांग्ला, गुजराती, नेपाली, तेलगू तथा अन्य दक्षिण भाषाओं में प्रशिक्षित किया गया है.
14 भाषाओं में मिलेगी जानकारीजानकारी के मुताबिक इन गाइडो में 47 गुजराती, 39 तेलगू, 27 बंगाली और 23 नेपाली भाषा के हैं. इन्हें अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा का भी ज्ञान है. कुछ गाइड मराठी, पंजाबी, सिन्धी, तमिल, कन्नड़, फ्रेंच, रसियन और कोरियाई भाषा में भी संवाद करने में सक्षम हैं. इसके अलावा यह 14 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध करा सकेंगे. जिन लोगों को लाइसेंस दिया गया है, इसमें 100 से ज्यादा गाइड अयोध्या और अन्य आसपास के जिलों से हैं. इसलिए ये गाइड अयोध्या के धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक और ऐतिहासिक स्थिति से पहले से परिचित हैं.
रामभक्तों को नहीं होगी कोई असुविधाआपको बताते चलें अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण में प्रभु राम के विराजमान होने के साथ प्रतिदिन देश-विदेश से लाखों की संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. राम भक्तों को किसी प्रकार की कोई या सुविधा न हो इसको लेकर प्रदेश की योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. यही वजह है कि अब अयोध्या आने वाले राम भक्त अयोध्या के बारे में आसानी से जान सकेंगे.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 21:57 IST
Source link