130 additional buses will be run. The number of buses has been increased by 5 to 10 on other routes including Kanpur, Lucknow, Prayagraj, so that passengers do not have to face any kind of problem.

admin

130 additional buses will be run. The number of buses has been increased by 5 to 10 on other routes including Kanpur, Lucknow, Prayagraj, so that passengers do not have to face any kind of problem.

Last Updated:March 12, 2025, 15:08 ISTहोली पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए बरेली परिवहन निगम ने 604 बसें और 134 अनुबंधित बसें चलाई हैं. चालक-परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर ब्रेथ एनालाइजर से जांच होगी.X

सैटेलाइट बस अड्डा बरेली.हाइलाइट्सहोली पर 604 बसें और 134 अनुबंधित बसें चलाई जाएंगी.कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज मार्गों पर 5-10 बसें बढ़ाई गईं.ड्राइवरों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच होगी.बरेली: होली के मौके पर बसों और ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या हर साल बढ़ जाती है, जिससे कई बार यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसे देखते हुए इस बार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों को होली का तोहफा दिया है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए निगम ने बसों की संख्या बढ़ा दी है, साथ ही परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.प्रबंध निदेशक के निर्देश पर सभी चालक और परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. साथ ही, बरेली से दिल्ली, लखनऊ समेत अन्य शहरों के लिए 604 बसें और 134 अनुबंधित बसें चलाई जाएंगी.

रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, बरेली रीजन के रोहिलखंड और बरेली डिपो की बसें सभी प्रमुख मार्गों पर संचालित होंगी. खासतौर पर दिल्ली, लखनऊ और आगरा के रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं. इन मार्गों पर 130 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा, कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज समेत अन्य रूटों पर 5 से 10 अतिरिक्त बसें बढ़ाई गई हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.

ब्रेथ एनालाइजर से होगी कर्मचारियों की जांचलंबे सफर के दौरान कई बार चालक शराब या अल्कोहल का सेवन कर लेते हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. इसे रोकने के लिए आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि सभी ड्राइवरों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी. यदि कोई चालक शराब के नशे में पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लंबे रूट पर हर बस में होंगे दो ड्राइवरकर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के साथ ही उनकी सुविधा का भी ध्यान रखा गया है. परिवहन निगम ने लंबी दूरी की बसों में दो ड्राइवरों की तैनाती जरूरी कर दी है. हर चालक को आधे रास्ते तक ड्राइविंग करनी होगी. अगर किसी चालक को कोई समस्या होती है, तो वह बस नहीं चलाएगा. इसके अलावा, कंडक्टर और दोनों ड्राइवरों के लिए ड्रेस कोड भी अनिवार्य किया गया है.

तीन शिफ्ट में लगेगी ड्यूटी, बना कंट्रोल रूमबढ़ती बसों की संख्या को देखते हुए पुराने बस अड्डे पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यहां कर्मचारियों को तीन शिफ्ट में ड्यूटी करनी होगी, जिनमें हर शिफ्ट 8 घंटे की होगी. यह कर्मचारी बसों के फेरों और यात्रियों की संख्या पर निगरानी रखेंगे. कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी सैटलाइट बस अड्डे पर भी लगाई गई है, क्योंकि यहां से यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है.इस व्यवस्था से यात्रियों को न केवल आरामदायक सफर मिलेगा, बल्कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :March 12, 2025, 15:08 ISThomelifestyleहोली पर बढ़ेगी बसों की रफ्तार! यूपी रोडवेज ने दिल्ली-लखनऊ-कानपुर समेत कई रूटों

Source link