एडम गिलक्रिस्ट वर्ल्ड क्रिकेट के महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 1996 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था. एडम गिलक्रिस्ट ने 1996 से लेकर 2008 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 396 मैच खेले और 905 शिकार किए. एडम गिलक्रिस्ट ने इस दौरान 813 कैच लपके और 92 स्टंपिंग कीं. टेस्ट, वनडे और टी20 एडम गिलक्रिस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट्स में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं. एडम गिलक्रिस्ट आज यानी 14 नवंबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं.
वर्ल्ड कप फाइनल में खेली विध्वंसक पारी
एडम गिलक्रिस्ट की 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली गई विध्वंसक पारी की आज भी काफी चर्चा होती है. 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में एडम गिलक्रिस्ट की बैटिंग के सामने श्रीलंकाई टीम के गेंदबाज रहम की भीख मांगते हुए नजर आए थे. 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने श्रीलंका की टीम थी. कंगारुओं ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की. बारिश के कारण मैच को घटाकर 38 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 281 रन बनाए. एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा रोल निभाते हुए 104 गेंदों पर 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 149 रनों की बेजोड़ पारी खेली.
गिलक्रिस्ट के सामने बेबस दिखे थे बॉलर्स!
एडम गिलक्रिस्ट के सामने श्रीलंकाई टीम के गेंदबाज बेबस नजर आए थे. 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के 282 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम ने 36 ओवर में 8 विकेट गंवाकर मात्र 215 रन ही बनाए थे कि फिर से बारिश गिरने के कारण मैच रोकना पड़ा. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया. इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था.
एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड्स
एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 287 वनडे मैचों में 35.89 की औसत से 9619 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 172 रन रहा. एडम गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में 47.61 की औसत से 5570 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में एडम गिलक्रिस्ट का बेस्ट स्कोर 204 रन है. एडम गिलक्रिस्ट ने इसके अलावा 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22.67 की औसत से 272 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में एडम गिलक्रिस्ट का बेस्ट स्कोर 48 रन है.