श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज कुसल परेरा ने नए साल पर महारिकॉर्ड बना दिया है. इस बल्लेबाज ने साल 2025 का पहला इंटरनेशनल शतक ठोक दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को नेल्सन के सैक्सटन ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कुसल परेरा ने 44 गेंदों पर शतक ठोक दिया. कुसल परेरा की ऐतिहासिक पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. कुसल परेरा ने 219.57 की स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुसल परेरा का पहला शतक भी है.
नए साल पर बना महारिकॉर्ड
कुसल परेरा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की बेस्ट पारी खेली है. कुसल परेरा की इस पारी के दम पर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 रन से मात दे दी. कुसल परेरा इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं. कुसल परेरा ने इस दौरान अपने हमवतन तिलकरत्ने दिलशान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. तिलकरत्ने दिलशान ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 गेंदों पर टी20 इंटरनेशनल शतक ठोका था.
परेरा ने तोड़ा दिलशान का रिकॉर्ड
कुसल परेरा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 44 गेंदों में शतक जड़ते हुए तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कुसल परेरा ने श्रीलंका के लिए अभी तक 77 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. कुसल परेरा ने 77 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28.16 की औसत और 134.12 के स्ट्राइक रेट से 2056 रन बनाए हैं. कुसल परेरा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 शतक और 15 अर्धशतक जमाए हैं. कुसल परेरा का अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 101 रन है.
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराया
नेल्सन के सैक्सटन ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. श्रीलंका की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बोर्ड पर लगा दिए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 211 रन ही बना पाई. यह मैच भले ही श्रीलंका जीत गया, लेकिन न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया.