Last Updated:April 27, 2025, 23:42 ISTWomens Success Story : यूपी बोर्ड के नतीजे आए तो हिना की आंखों में आंसू थे. शादी के बाद घर की जिम्मेदारियां बढ़ती गईं और पढ़ाई पीछे छूट गई. घर, बच्चों और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था. X
14 साल बाद हिना ने शिक्षा में पाई सफलता, जानिए कैसेInspirational success story/रामपुर. अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी मुश्किल रास्ता नहीं रोक सकती. रामपुर की रहने वाली 32 साल की हिना की कहानी भी ऐसी ही है. शादी और परिवार की जिम्मेदारियों के चलते 14 साल पहले अधूरी छूटी पढ़ाई को किसी तरह फिर से शुरू किया. बीते दिनों यूपी बोर्ड के नतीजे आए तो हिना की आंखों में आंसू थे. उन्होंने सालों पहले छूट चुकी पढ़ाई को दोबारा शुरू करते हुए प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट पास जो किया था. हिना की कहानी आज कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है. हिना बताती हैं कि 2010 में रामपुर के राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज से 11वीं कक्षा पास की थी. उसी साल उनकी शादी हो गई. शादी के बाद घर की जिम्मेदारियां इतनी बढ़ गईं कि पढ़ाई पीछे छूट गई. समय बीतता गया लेकिन पढ़ने की इच्छा उनके दिल में जिंदा रही.
मिला शौहर का साथ
वर्ष 2025 में उनके बड़े भाई मोहम्मद जीशान ने उन्हें फिर से पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रेरित किया. भाई की बात हिना के दिल को छू गई. उन्होंने ठान लिया कि चाहे जैसे भी हो वो अपनी अधूरी पढ़ाई पूरा करेंगी. इस सफर में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. घर, बच्चों और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था, लेकिन उनके ममेरे भाई मोहसिन और उनके शौहर ने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया. मोहसिन के सहयोग से हिना ने पत्राचार पाठ्यक्रम के जरिए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज किला रामपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी.
हिना ने कठिन मेहनत और लगन से पढ़ाई की और परीक्षा में 64.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की. आज उनके चेहरे की मुस्कान इस बात की गवाही देती है कि मेहनत और आत्मविश्वास से कुछ भी संभव है. हिना कहती हैं कि मैं चाहती हूं मेरी कहानी से और भी महिलाएं प्रेरित हों. कोई भी महिला या लड़की अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े. अगर हालात मुश्किल हों तो भी हार नहीं माननी चाहिए. मैं अब आगे भी पढ़ाई जारी रखूंगी और अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दूंगी.
Location :Rampur,Uttar PradeshFirst Published :April 27, 2025, 23:42 ISThomeuttar-pradesh12वीं पास कर सुर्खियों में 32 साल की हिना, समय बीता लेकिन जिंदा रही कसक