Last Updated:February 02, 2025, 19:40 ISTJEE IIT Success Story: धैर्य और लगातार प्रयास के साथ अगर हम किसी काम को करते हैं, तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जो जेईई की परीक्षा में 2,956 रैंक हासिल की हैं.JEE Success Story: जेईई परीक्षा पास करके यहां से पढ़ाई कर रहे हैं.हाइलाइट्सइस लड़के ने जेईई एडवांस्ड 2024 में 2,956 रैंक हासिल की हैं.आईआईटी बॉम्बे में मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.12वीं में 96.8% और 10वीं में 98.8% अंक प्राप्त किए हैं.JEE Success Story: अगर आप धैर्य और लगातार प्रयास के साथ किसी भी काम में लगते हैं, तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है. फिर चाहे जेईई की परीक्षा ही क्यों न हो, उसमें भी सफलता पा सकते हैं. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जो कक्षा 11वीं से ही जेईई की तैयारी में लग गए थे. वह जेईई 2024 की परीक्षा में शामिल हुए और 2,956 रैंक हासिल की. जिनकी हम बात कर रहे हैं, उनका नाम मानस गुप्ता (Manas Gupta) है.
10वीं में 98.8%, तो 12वीं में मिला 96.8% अंक जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा में 2,956 रैंक लाने वाले मानस गुप्ता राजस्थान के जोधपुर में पले-बढ़े हैं. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, जोधपुर से स्कूली शिक्षा हासिल की हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार मानस ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 98.8% और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 96.8% अंक हासिल की है. उन्होंने कक्षा 11वीं से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके साथ ही दबाव, असफलताएं और असमंजस हमेशा बना रहा लेकिन उन्होंने धैर्य और लगातार प्रयास के साथ आगे बढ़ने की ठान ली थी. अंतत: वह जेईई परीक्षा को पास करने में सफल रहे.
जेईई में हासिल की रैंक 2,956लंबे परिश्रम के बाद मानस ने वर्ष 2024 में जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी और ऑल इंडिया रैंक 2,956 हासिल की. वहीं जेईई मेन की बात करें, तो उसमें उन्होंने रैंक 2,279 प्राप्त की. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार जेईई की परीक्षा को पास करके आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया है. आईआईटी बॉम्बे में उन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग और मटेरियल्स साइंस से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. आईआईटी बॉम्बे में रहना केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, यह आत्मनिर्भरता और लाइफ मैनेजमेंट की कला भी सिखाता है.
IIT बॉम्बे से कर रहे हैं पढ़ाईआईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई कर रहे मानस अपने इंटरेस्ट को बढ़ाने, नई स्किल्स सीखने और नए अनुभवों को अपनाना चाहते हैं. वह बताते हैं कि जो छात्र जेईई की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें समर्पण और मेहनत से इसे पार कर सकते हैं. आत्मविश्वास बनाए रखना, लगातार प्रैक्टिस करना और कभी भी हार नहीं मानना चाहिए क्योंकि सफलता उन्हीं को मिलती है, जो उसे पाने के लिए दृढ़ संकल्पित होते हैं.
ये भी पढ़ें…CBSE बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कब हो सकता है जारीRBI में नौकरी पाने का शानदार अवसर, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, बढ़िया मिलेगी मंथली सैलरी
First Published :February 02, 2025, 19:40 ISThomecareer12वीं में 96.8% मार्क्स, JEE में हासिल की रैंक 2956, यहां से कर रहे हैं B.Tech