12वीं के बाद खोज रहे हैं बेहतरीन कोर्स और कॉलेज, बरेली की इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के इन कोर्सेज पर डालें एक नजर

admin

POK से दिखेगी 24 घंटे रौशनी, LOC के गांव को कर दिया सेना ने रौशन

Last Updated:April 13, 2025, 23:52 ISTBareilly Invertis University: इंटर के बाद स्टूडेंट्स के सामने एक बड़ी चुनौती ये होती है कि अब वो क्या करें जिससे कि उन्हें भविष्य में अच्छी नौकरी या रोजगार मिल सके. बिजनेस से लेकर वकालत, डिजाइनिंग सहित तमाम फील…और पढ़ेंX

इनवर्टिस इनक्यूबेशन सेंटर के अध्यक्ष डॉक्टर तला खान.बरेली: क्या आप भी टेन प्लस टू यानी बारहवीं की परीक्षा दे चुके हैं और अब आगे की पढ़ाई के लिए एक बेहतर विकल्प सोच रहे हैं या कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं. यदि हां तो आप बरेली के इनवर्टिस विश्वविद्यालय के प्रोफेशनल कोर्सेज को भी विकल्प के तौर पर देख सकते हैं. यहां आपको प्रोफेशनल कोर्सेज के साथ-साथ पीजी, यूजी और डिप्लोमा के लिए हर फील्ड के कोर्सेज उपलब्ध हो जाएंगे. इसके साथ ही यहां छात्रों को नए नवाचार के अच्छे अवसर प्रदान करने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर भी उपलब्ध करा दिया गया है.

आपको बता दें कि इस विश्वविद्यालय में कुल मिलकर 100 से भी अधिक प्रोग्राम कोर्सेज आपके लिए उपलब्ध हैं. इसमें यूजी कोर्सेज के साथ आपको B.Sc, BTECH, फैशन, डिजाइनिंग, BA, LLB, BBA, INT, BCA, PHA, BJMC, एजुकेशन, B.FARMA, फॉरेंसिक साइंस, B.Com और एग्रीकल्चर जैसे उचित कोर्सेज मिल जाएंगे. इसके साथ ही साथ पीजी कोर्सेज में आपको MCA, MBA, M.F ARMA, LLM, MSC, DEPLOMA जैसे कोर्सेज मिल जाएंगे. इसके साथ ही साथ यहां छात्रों को उनका कौशल दिखाने का अवसर भी मिलता है. इसके अलावा छात्रों में नए नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 100 से भी अधिक स्टार्टअप्स खोलने का मौका दिया गया है.

इनवर्टिस इनक्यूबेशन सेंटर के अध्यक्ष डॉक्टर तला खान ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि इस विश्वविद्यालय का पहला उद्देश्य यह है कि जब स्टूडेंट्स 10+2 की पढ़ाई पूरी कर परीक्षा देकर निकलते हैं तब चाहे वह साइंस कॉमर्स और आर्ट इत्यादि किसी भी क्षेत्र के हों उसे उसके इच्छानुसार कोर्सेज उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय की विशेषता यह है.कि यहां अकादमिक पढ़ाई के साथ-साथ उद्योग की जरूरतों के हिसाब से भी पढ़ाई कराई जाती है.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिस तरह से मेडिकल कॉलेजेस में उनके अपने अस्पताल उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपने निर्धारित समय का इंटर्नशिप कर सकें और पूरी तरह ट्रेन हो सकें. इसी तरह इनवर्टिस विश्वविद्यालय में भी ऐसी ही एक इंडस्ट्री उपलब्ध कराई गई है जिसे इंडस्ट्री इन यूनिवर्सिटी का नाम दिया गया है. ऐसे में उन छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा जो सब सीख चुके हैं. इससे यहां के छात्र नौकरी पाने के साथ साथ नौकरी देने लायक भी बनते हैं. स्टूडेंट्स की मदद के लिए 30 से भी ज्यादा एक्सपर्ट उन्होंने उपलब्ध कराए हैं.
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :April 13, 2025, 23:52 ISThomecareer12वीं के बाद करें ये बेहतरीन कोर्स, बरेली की इस यूनिवर्सिटी पर डालें एक नजर

Source link