121 लोगों की मौत पर आया बाबा हरि का बयान, कहा आसामजिक तत्वों ने मचाई भगदड़

admin

121 लोगों की मौत पर आया बाबा हरि का बयान, कहा आसामजिक तत्वों ने मचाई भगदड़

हाथरस, हाथरस सत्‍संग के दौरान भगदड़ पर बाबा नारायण साकार हरि की पहली प्र‍त‍िक्रि‍या आई है. बाबा ने लोगों की मौत पर दुख जताया है, लेकिन जिम्‍मेदारी लेने की बजाय इसे कुछ असामाज‍िक तत्‍वों की करतूत करार दिया है.

बाबा ने कहा, मृतक पर‍िवारों के प्रत‍ि हम संवेदना जताते हैं और घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की परमात्‍मा से प्रार्थना करते हैं. कुछ असामाजिक तत्वों ने भगदड़ मचाई. उनकी वजह से इतने सारे लोगों की जान चली गई. बाबा ने ये बयान सुप्रीम कोर्ट में वकील एपी सिंह के हवाले से दिया है. बाबा ने एपी सिंह को अपना वकील नियुक्‍त क‍िया है. बता दें क‍ि हाथरस हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है.

बच्चों को खोकर सदमे में कई परिवारसत्येंद्र यादव ‘सत्संग’ के बाद अपने वाहन की ओर जा रहे थे, तभी उनकी पत्नी ने फोन करके कहा कि उनके तीन वर्षीय बेटे ‘छोटा’ की कुछ देर पहले मची भगदड़ में मौत हो गई है. 29 साल के सत्‍येंद्र दिल्ली से अपनी मां और दो भाभियों के साथ विश्वहरि ‘भोले बाब’ के सत्संग में पहुंचे थे. कार्यक्रम समाप्त होने से ठीक पहले वह अपनी मां और बड़े बेटे मयंक के साथ अपने वाहन की तरफ बढ़े तभी फोन पर उनकी पत्नी ने जो कहा, उस पर उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. यादव ने बताया, जैसे ही हम अपने वाहन के पास पहुंचे, मुझे मेरी पत्नी का फोन आया…उसने कहा, पिलुआ थाने आ जाओ, छोटा खत्म हो गया है. तीन वर्षीय बेटे रोविन को उसका परिवार प्यार से छोटा बुलाता था.

काल का श‍िकार बने भाई-बहनरोविन की तरह कई और परिवार हैं जिन्होंने इस दुखद घटना में अपने बच्चों को खो दिया. 9 साल का आयुष आयुष और 3 साल की काव्या भाई बहन थे. लेकिन उनके ल‍िए वहां जाना आख‍िरी यात्रा साबित हुई. दोनों शोकाकुल परिवारों ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि धार्मिक आयोजन में ऐसी घटना घटेगी. काव्या और आयुष के पिता आनंद के साथ बस से शाहजहांपुर जा रहे उनके रिश्तेदार रामलखन ने कहा कि उन्होंने अब तक आनंद को इसके बारे में नहीं बताया है. डर है क‍ि कहीं उन्‍हें सदमा न पहुंच जाए.

Tags: Hathras newsFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 19:10 IST

Source link