Unique Cricket Records: चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार चारो तरफ छाया हुआ है. 19 फरवरी से शुरू हो रहे मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है, लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. इस बीच हम आपको पाकिस्तान के बेताज बादशाह की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने वनडे क्रिकेट में दो बार ऐसा चमत्कार कर दिखाया जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मची थी. पिछले 29 साल से कोई भी स्पिन या तेज गेंदबाज इस खिलाड़ी के वर्ल्ड रिकॉर्ड के आस-पास भी नजर नहीं आया है.
भारत में भी बजता था डंका
ये कहानी पाकिस्तान के जादुई स्पिनर सकलैन मुश्ताक की है, जिन्होंने भारत में आकर भी दिग्गजों को नाको चने चबवा दिए थे. वहीं, पाकिस्तान में वह अपने फिरकी के सिकंदर थे घरेलू मैदानों पर सकलैन की फिरकी का तोड़ निकालना बल्लेबजों के लिए बड़ा चैलेंज रहा. लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट ने इस खिलाड़ी को उतनी तरजीह नहीं दी जितनी बाकी दिग्गजों को मिली. इस बेताज बादशाह ने लगातार 2 साल वनडे क्रिकेट में ऐसे कारनामें किए जो उनकी काबीलियत की आज भी गवाही देते हैं.
सालभर में लगाया विकेटों का अंबार
साल 1996, जब सकलैन मुश्ताक अपनी उंगलियों पर दुनियाभर के बल्लेबाजों को नचाते दिखे थे. उन्होंने इस साल 33 वनडे मैच खेले जिसमें 32 पारियों में 65 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वनडे इतिहास में किसी भी गेंदबाज ने सालभर में कभी इतने विकेट नहीं लिए थे और आज भी कोई भी गेंदबाज इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाया है. सकलैन का यह रिकॉर्ड किस्मत या इत्तेफाक माना जा रहा था, लेकिन किसे पता था कि अगले साल वह इससे भी बड़ा चमत्कार कर दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें… क्रिकेट इतिहास की सबसे खौफनाक जोड़ियां; मैदान पर किया रनों का तांडव, 25 साल से कायम ODI का महारिकॉर्ड
1997 में कर दिया अजूबा
सकलैन मुश्ताक ने साल 1997 में एक बार फिर फिरकी का जादू बिखेरा. 1996 से उन्होंने इस साल 2 पारियां ज्यादा खेलीं, उन्होंने 34 वनडे पारियों में 69 विकेट झटक दिए. तब से आज तक कोई इस आंकड़े को पीछे करना दूर छू भी नहीं पाया है. उन्होंने दोनों साल 2-2 बार 5 विकेट अपने नाम किए. टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने अपना डंका बजाया.
कैसा रहा करियर?
सकलैन मुश्ताक महान गेंदबाजों में से एक रहे. उनका करियर बेहद साफ सुथरा रहा. भारत में भी उन्हें अथाह प्यार मिला. उन्होंने अपने करियर में 169 वनडे मैच खेले जिसमें 288 विकेट अपने नाम किए. वहीं, 49 टेस्ट मैच में उनके नाम 208 विकेट दर्ज हैं.