12 गेंदों में चाहिए थे 23 रन, अचानक हो गए 3 रन आउट, ये रहा मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट| Hindi News

admin

12 गेंदों में चाहिए थे 23 रन, अचानक हो गए 3 रन आउट, ये रहा मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट| Hindi News



DC vs MI: IPL 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने बड़ा कमाल करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) को इस रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हरा दिया. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुंह से जीत छीन ली. दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 23 रन चाहिए थे. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए आशुतोष शर्मा और मिचेल स्टार्क क्रीज पर मौजूद थे.
मुंबई ने दिल्ली के जबड़े से छीन की जीत
आशुतोष शर्मा के पास एक बार फिर हीरो बनने का मौका था, लेकिन वह नाकाम रहे. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम को अपनी पारी के 19वें ओवर में खराब बल्लेबाजी की कीमत चुकानी पड़ी और उसे मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने 12 रन से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फैंस आशुतोष शर्मा और मिचेल स्टार्क के क्रीज पर रहते इस टीम की जीत की उम्मीद लगा बैठे थे, लेकिन 19वें ओवर में तीन-तीन रन आउट हुए जिसने पूरी बाजी पलट दी.
12 गेंदों में चाहिए थे 23 रन
दिल्ली कैपिटल्स (DC) का स्कोर 18वें ओवर तक 183 रन पर 7 विकेट था. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आखिरी 12 गेंदों पर जीत के लिए 23 रन की जरूरत थी. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की पारी के 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए आशुतोष शर्मा और मिचेल स्टार्क क्रीज पर मौजूद थे. दिल्ली कैपिटल्स (DC) आराम से यह मैच जीत सकती थी, लेकिन 19वें ओवर में उसने हड़बड़ी कर दी.
अचानक हो गए 3 रन आउट
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 10 रन दिए. इस ओवर में तीन-तीन रन आउट हुए जिससे दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 193 रन पर ऑल आउट हो गई और 12 रन से मैच हार गई. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की पारी के 19वें ओवर में आशुतोष शर्मा (17), कुलदीप यादव (1) और मोहित शर्मा (0) रन आउट हो गए जिससे यह टीम मैच हार गई.
DC vs MI मैच का 19वां ओवर (मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट)
पहली गेंद – जसप्रीत बुमराह ने आशुतोष शर्मा के सामने डॉट गेंद फेंकी और इस पर कोई भी रन नहीं बना (183/7 – 18.1 ओवर)
दूसरी गेंद – जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आशुतोष शर्मा ने चौका जड़ दिया (187/7 – 18.2 ओवर)
तीसरी गेंद – जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आशुतोष शर्मा ने चौका जड़ दिया (191/7 – 18.3 ओवर)
चौथी गेंद – जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आशुतोष शर्मा ने 1 रन पूरा किया, लेकिन दूसरा रन चुराने के लालच में वह रन आउट हो गए (192/8 – 18.4 ओवर)
पांचवीं गेंद – जसप्रीत बुमराह की गेंद पर नए बल्लेबाज कुलदीप यादव ने 1 रन पूरा किया, लेकिन दूसरा रन चुराने के चक्कर में वह रन आउट हो गए (193/9 – 18.5 ओवर)
छठी गेंद – जसप्रीत बुमराह की गेंद पर नए बल्लेबाज मोहित शर्मा ने भी 1 रन चुराने की कोशिश की, और रन आउट का शिकार हो गए. (193/10 – 19 ओवर)
MI ने DC को हराया
अपना पहला मैच खेल रहे करूण नायर के 40 गेंद में 89 रन के बाद मिडिल ऑर्डर के चरमराने और आखिर में रन आउट की हैट्रिक के कारण दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल के मौजूदा सीजन में जीत का सिलसिला अपने ही गढ़ में टूट गया, जब मुंबई इंडियंस ने उसे रविवार को 12 रन से मात दी. पहले चारों मैच जीतकर इस सीजन में पहली बार अपने मैदान अरूण जेटली स्टेडियम पर खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने 206 रन के लक्ष्य के जवाब में एक समय 11वें ओवर में एक विकेट पर 119 रन बना लिए थे, लेकिन आखिरी नौ विकेट 53 गेंद और 74 रन के भीतर गंवा दिए. दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन पर आउट हो गई.
दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर
मुंबई इंडियंस के इंपैक्ट खिलाड़ी कर्ण शर्मा ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने अभिषेक पोरेल (25 गेंद में 33) , ट्रिस्टन स्टब्स (एक) और फॉर्म में चल रहे केएल राहुल (13 गेंद में 15) के कीमती विकेट लिए. आखिर में विपराज निगम (आठ गेंद में 14) और आशुतोष शर्मा (14 गेंद में 17) ने किला लड़ाने की कोशिश की लेकिन मुंबई ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त फील्डिंग का प्रदर्शन करके तीन बल्लेबाजों को रन आउट किया. आशुतोष 19वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह को दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए. अगली गेंद पर कुलदीप यादव और आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा भी रन आउट हो गए. इससे पहले तिलक वर्मा के 33 गेंद में 59 और रियान रिकेलटन के 25 गेंद में 41 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 205 रन बनाए. इस हार के बाद दिल्ली अब पांच मैचों में आठ अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि सीजन में छह मैचों में दूसरी जीत के बाद मुंबई इंडियंस सातवें स्थान पर आ गई है.



Source link