11वीं क्लास का ये लड़का जीत चुका 150 अवॉर्ड, 6 सेकंड में कर लेता है ये कारनामा, देखें VIDEO

admin

comscore_image

Noida Speedcuber Medhansh Seth: नोएडा के 11वीं कक्षा के छात्र मेधांश सेठ एक स्पीडक्यूबर हैं. अपनी असाधारण प्रतिभा और उपलब्धियों के कारण देशभर में चर्चा का केंद्र बन गए हैं. केवल 6.11 सेकंड में 3×3 रूबिक क्यूब हल करने वाले मेधांश ने अब तक 150 से अधिक प्रतियोगिताओं में पोडियम फिनिश हासिल की है. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है. इन रिकॉर्ड्स के साथ ही वह चार बार दिल्ली स्टेट चैंपियन रह चुके हैं.

9 साल पहले शुरू हुआ सफरकरीब 9 साल पहले मेधांश की मां ने उन्हें रूबिक क्यूब की क्लास में दाखिला दिलाया था. यह उनकी जिंदगी का वह मोड़ साबित हुआ, जिसने उनके भविष्य को नई दिशा दी. शुरुआत में इसे एक शौक के रूप में अपनाने वाले मेधांश ने अपनी मेहनत और लगन से इसे अपने जीवन का मिशन बना लिया. आज उन्होंने न केवल इसे एक खेल के रूप में अपनाया, बल्कि इसे बच्चों और युवाओं तक पहुंचाने के लिए एक स्टार्टअप भी शुरू किया है.

खुद बनाई अपनी राह10वीं कक्षा में मेधांश ने अपनी Online कंपनी ACE Cubing की शुरुआत की. इस कंपनी का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को रूबिक क्यूब ( Cubing)  सिखाना और इस खेल के प्रति उनका रुझान बढ़ाना है. मेधांश का कहना है, ‘मेरा मकसद पैसा कमाना नहीं है. मैं चाहता हूं कि बच्चे इस खेल को सीखें और इसके जरिए अपनी मानसिक क्षमताओं को बढ़ाएं.’

क्यूब सॉल्व करने की कलामेधांश ने बताया कि 3×3 रूबिक क्यूब को हल करने के 43 क्विंटीलियन (Quintillion) 43,252,003,274,489,856,000) संभावनाएं होती हैं. इस डिजिट में 22 जीरो होते हैं. और बिना जाने इसे ट्राई करे कुछ भी रेंडम मूव करते हैं. तो ऐसा हो सकता है कि आपको ट्रिलियन साल लग जाएं. एक 3/3 रूबिक्स को सॉल्व करने में रूबिक्स को सॉल्व करने में अगर आपको मेथड नहीं आता तो यह हार्ड हो सकता है. इसमें सिर्फ मेथड सीखने की बात है. फिर स्लोली स्लोली इंप्रूव होता रहता है. वह कहते हैं, ‘अगर आपको सही तरीका नहीं पता है, तो इसे हल करना मुश्किल हो सकता है. लेकिन एक बार मेथड समझने के बाद आप लगातार अपने समय को सुधार सकते हैं.’

बिजनेस और किताब लेखन में भी रुचिमेधांश को खेल के साथ-साथ बिजनेस में भी गहरी रुचि है. उनके पिता एक इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी हैं, और उनके नक्शेकदम पर चलते हुए मेधांश ने Youth & Startups Economy विषय पर किताब लिखने की शुरुआत की है. इस किताब में उन्होंने Startup शुरू करने के तरीकों, बिजनेस कल्चर, और एक सफल उद्यमी बनने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स जैसे विषयों की चर्चा की है.

इसे भी पढ़ें – Success Story: हर क्लास में रहे टॉपर-नौकरी के साथ की पढ़ाई…UPSC क्लियर कर लाए 10वीं रैंक, जानें सफलता का मंत्र

गिनीज और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाममेधांश ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स जैसे नामी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने सबसे अधिक लोगों द्वारा ऑनलाइन एक साथ रूबिक क्यूब हल करने और 3 रूबिक क्यूब एक साथ सॉल्व करने की चुनौती में भाग लिया और अपनी अलग पहचान बनाई.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 11:51 IST

Source link