11 मैच, 4 सेंचुरी और 690 रन… क्रिकेट की दुनिया में नया ‘रन मशीन’, फिट होते ही मचाया धूम-धड़ाका

admin

11 मैच, 4 सेंचुरी और 690 रन... क्रिकेट की दुनिया में नया 'रन मशीन', फिट होते ही मचाया धूम-धड़ाका



NZ vs BAN: दुनियाभर में ‘रन मशीन’ जैसे निकनेम से हर कोई वाकिफ है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को उनकी निरंतरता के चलते यह नाम दिया गया है. लेकिन अब क्रिकेट की दुनिया में नया रन मशीन आ गया है. खून भारत का ही है लेकिन फायदा न्यूजीलैंड को मिल रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी ने अपना धूम-धड़ाका शुरू कर दिया है. हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के घातक ऑलराउंडर रचिन रवींद्र की, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में धमाल मचाया. 
वर्ल्ड कप में भी किया था कमाल
रचिन रवींद्र साल दर साल बेमिशाल नजर आ रहे हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में खूब वाहवाही लूटी थी. उस दौरान रचिन ने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में सेंचुरी लगाकर विरोधी टीमों के कान खड़े कर दिए थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी यही हाल देखने को मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ रचिन अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे और शतक ठोक डाला है. कुछ दिनों तक इंजरी के चलते रचिन टीम से बाहर चल रहे थे. 
11 मैच में 4 शतक
आईसीसी टूर्नामेंट में रचिन रवींद्र ने अभी तक 11 मुकाबले खेल लिए हैं. उन्होंने 10 मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले और पहले मैच से ही जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. उन्होंने 3 शतकीय पारियां खेली थी, अब चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शतक ठोक आईसीसी इवेंट्स में शतकों की संख्या 4 कर दी है. उन्होंने 11 मुकाबलों में 4 शतकों के दम पर 690 रन अभी तक बना दिए हैं. 
ये भी पढ़ें… NZ vs BAN: भारत ही नहीं… न्यूजीलैंड भी ‘विजयरथ’ पर सवार, 25 साल के बल्लेबाज ने लिख दी जीत की इबारत
2 मार्च को भारत से जंग
रचिन रवींद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ 112 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में 1 छक्का और 12 चौके देखने को मिले. बांग्लादेश को 5 विकेट से मात देकर न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टक्कर भारत से होगी, देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में रचिन रवींद्र कैसा प्रदर्शन करते नजर आते हैं. रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं.



Source link