11 छक्के, 7 चौके और सबसे तेज शतक… बाल-बाल बचा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, 14 साल के बैटर ने मचाई तबाही| Hindi News

admin

11 छक्के, 7 चौके और सबसे तेज शतक... बाल-बाल बचा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, 14 साल के बैटर ने मचाई तबाही| Hindi News



Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी, वो नाम जिसे भारतीय क्रिकेट का क्रिस गेल कहें तो भी हमें गुरेज नहीं होगा. इस खिलाड़ी ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में वो कारनामा कर दिखाया जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ है. वैभव ने महज 14 साल की उम्र में महज 35 गेंद में शतक ठोक इतिहास रच दिया है. जिस हिसाब से वैभव ने पॉवर हिटिंग शो दिखाया कि क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड टूटता ही नजर आ रहा था.
टी20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
वैभव सूर्यवंशी की जितनी तारीफ करें उतने कम है. वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. उन्होंने अपनी पारी में 11 छक्के और 7 चौके जमाए. उन्होंने 38 गेंद में 101 रन की धमाकेदार पारी को अंजाम दिया. वैभव ने अपने डेब्यू में भी रिकॉर्ड से ही आगाज किया था. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जमाया. 
सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज साबित हुए हैं. उन्होंने यूसुफ पठान को भी पछाड़ दिया जिन्होंने 37 गेंद में शतक लगाकर दूसरे नंबर पर कब्जा कर रखा था. वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. नंबर-1 पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 30 गेंद में सेंचुरी का अटूट रिकॉर्ड कायम किया था. 
ये भी पढ़ें… IPL 2025: छोटा पैकेट बड़ा धमाका… 24 घंटे में विराट को पछाड़ा, 12 साल छोटे बल्लेबाज ने छीनी ऑरेंज कैप
एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के
वैभव एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. वैभव ने मुरली विजय की बराबरी की, जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ ही सीएसके की तरफ से 2010 में 56 गेंद में 127 रन की पारी खेली थी, जिसमें 11 छक्के और 8 चौके जमाए थे. रिकॉर्डबुक में वैभव का डंका बजता दिख रहा है.



Source link