आदित्य कृष्ण/अमेठी. बाल विकास विभाग की ओर से गांव का लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मुख्य सेविका पद पर चयन हुआ है. अलग-अलग ब्लॉकों में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मुख्य सेविका पद पर चयन होने के बाद शासन ने उन्हें पदोन्नति पत्र भेज कर उनका मानदेय बढ़ा दिया है. शासन की ओर से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में काफी खुशी है.
दरअसल, बाल विकास विभाग की ओर से गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति की जाती है. जनपद में वर्तमान समय में 15 सौ से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों काम कर रही हैं. इनमें कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ काम को बेहतर किया बल्कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता निभाई.
मुख्य सेविका पद पर चयनजिसके बाद शासन ने इनकी मेहनत और लगन देखते हुए इन्हीं में से चिन्हितआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्य सेविका पद पर चयन कर दिया. जनपद में 11 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों कोमुख्य सेविका पद परपदोन्नति किया गया है. मुख्यालय पर पदोन्नति का प्रमाण पत्र सौंपा के पदोन्नति का प्रमाण पत्र पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चेहरे खुशी से खिल गए.
मुसीबतों से मिलेगा छुटकाराआंगनवाड़ी से मुख सेविका पद पर चयन हुई शीला देवी बताती है कि जब वोआंगनबाड़ी थी तो उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. वह अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पाती थी घर खर्च काफी मुश्किल से चला था. तमाम सारी समस्याएं थी, कम मानदेय में जीवन यापन करना पड़ता था लेकिन अब नियुक्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद मुसीबतें कम हो जाएंगी और हम सब को काफी फायदा होगा.
कार्यकर्ताओं की मेहनतजनपद के जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि शासन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन को देखते हुए कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पदोन्नति किया है. इससे उनके दैनिक दिनचर्या में काफी बदलाव होगा और इन्हें काफी फायदा होगा. मैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 19:14 IST
Source link