10वीं पास किसान ने यूट्यूब पर देखा वीडियो, फिर सांपों के पसंदीदा ‘पेड़’ की करने लगा खेती, बोला- 1 लाख में बिकेगा एक पेड़

admin

10वीं पास किसान ने यूट्यूब पर देखा वीडियो, फिर सांपों के पसंदीदा 'पेड़' की करने लगा खेती, बोला- 1 लाख में बिकेगा एक पेड़

Last Updated:April 05, 2025, 06:37 ISTGonda Chandan Farming: यूपी में गोंडा के एक किसान ने यूट्यूब पर खेती का तरीका सीखकर कमाल कर दिया है. 10वीं पास किसान राजेश्वरी वर्मा ने बताया कि वह एक एकड़ भूमि पर चंदन की खेती कर रहे हैं. इसका पेड़ 15 से 20 सा…और पढ़ेंX

चंदन का पौधाहाइलाइट्सगोंडा के किसान ने चंदन की खेती शुरू की.चंदन का पेड़ 15-20 साल में तैयार होता है.चंदन की खेती से लाखों की कमाई संभव.गोंडा: उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले का एक किसान पारंपरिक खेती छोड़कर चंदन की खेती की शुरुआत किया है. इस खेती से किसान तगड़ी कमाई कर रहा है. किसान ने बताया कि चंदन की खेती लंबी अवधि की होती है, जिसमें पौधे को तैयार होने में 15 से 20 साल का समय लगता है, लेकिन एक बार पेड़ तैयार हो जाए, तो इससे अच्छी आमदनी हो सकती है. किसान ने बताया कि गोंडा जनपद का वातावरण चंदन की खेती के अनुकूल है. आईए जानते हैं कैसे की जाती है चंदन की खेती और इसके क्या-क्या फायदे हैं.

20 साल में तैयार होता है चंदन का पेड़

गोंडा के प्रगतिशील किसान राजेश्वरी प्रसाद वर्मा ने लोकल 18 की टीम से बताया कि वह 4 साल पहले चंदन का पौधा लगाए हुए थे. अब चंदन का पौधा उनका 4 से 5 फुट लंबा हो गया है. चंदन की खेती 15 से 20 साल की होती है. 15 से 20 साल के बाद चंदन तैयार हो जाता है. उन्होंने बताया कि वह सफेद चंदन की खेती कर रहे हैं. गोंडा के किसान भाइयों को चंदन की खेती करनी चाहिए. क्योंकि गोंडा का वातावरण चंदन की खेती के लिए काफी अच्छा है.

यूट्यूब पर सीखा खेती का तरीका

किसान राजेश्वरी वर्मा ने बताया कि उन्होंने हाई स्कूल तक पढ़ाई की है. उसके बाद किन्हीं कारणों से उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और वह इस समय एक एकड़ में चंदन की खेती कर रहे हैं. किसान ने बताया कि चंदन की खेती का आइडिया यूट्यूब से देख कर आया. फिर उन्होंने काफी रिसर्च किया और फिर चंदन की खेती की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि चंदन के साथ एक सहायक पेड़ लगाया जाता है. उसी से चंदन का ग्रोथ होता है.

कम जमीन में है तगड़ी कमाई

किसान राजेश्वरी ने बताया कि चंदन का उपयोग इत्र, औषधि और पूजा-पाठ में होता है, जिससे इसकी बाजार में भारी मांग रहती है. एक चंदन के पेड़ से लाखों रुपए तक की कमाई की जा सकती है. किसान ने अन्य किसानों को भी चंदन की खेती करने की सलाह दी है. ताकि वह कम जमीन में ज्यादा मुनाफा कमा सकें.

खेती के लिए लागू होते हैं कई नियम

बता दें कि चंदन की खेती के लिए शुरुआत में थोड़ी देखभाल करनी पड़ती है, जैसे कि पौधे को सही मिट्टी, पानी और छाया की जरूरत होती है. इसके साथ ही सरकार से अनुमति लेना भी जरूरी होता है, क्योंकि चंदन की कटाई और बिक्री पर कुछ नियम लागू होते हैं. वहीं, किसान ने बताया कि उन्हें देखकर कई किसान अब चंदन की खेती करने की ओर बढ़ रहे हैं.
Location :Gonda,Uttar PradeshFirst Published :April 05, 2025, 06:37 ISThomeagricultureकिसान ने यूट्यूब पर देखा वीडियो, फिर सांपों के पसंदीदा ‘पेड़’ की करने लगा खेती

Source link