1000 साल पुराना है देवरिया का ये अमेठी देवी मंदिर, इन दिनों इस चीज के लिए चर्चित

admin

1000 साल पुराना है देवरिया का ये अमेठी देवी मंदिर, इस चीज के लिए चर्चित

Last Updated:March 30, 2025, 23:53 ISTAmethi Mata Temple in deoria : अमेठी माता मंदिर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि काफी रोचक है. कहा जाता है कि ये मंदिर हजार वर्ष पुराना है और शुरू में इसे वन देवी के रूप में पूजा जाता था.X

अमेठी माता की महिमा अपरंपार।हाइलाइट्सअमेठी माता मंदिर लगभग 1000 साल पुराना है.नवरात्रि के दौरान यहां भव्य मेले का आयोजन होता है.मंदिर की भूमि को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित अमेठी माता मंदिर श्रद्धा और भक्ति का एक प्रमुख केंद्र है. ये मंदिर अपनी चमत्कारी शक्तियों और भक्तों की अपार आस्था के लिए प्रसिद्ध है. अमेठी माता मंदिर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि अत्यंत रोचक है. कहते हैं कि ये मंदिर लगभग 1000 वर्ष पुराना है और प्रारंभ में इसे वन देवी के रूप में पूजा जाता था. ये स्थल धीरे-धीरे भक्तों की आस्था का केंद्र बनता चला गया. मान्यता है कि माता अमेठी देवी अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं. कई भक्त इसे अपनी कुल देवी के रूप में पूजते हैं और यहां नियमित रूप से दर्शन और पूजन के लिए आते हैं.

हर साल नवरात्रि के दौरान यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. दूर-दूर से श्रद्धालु यहां माता के दर्शन करने के लिए आते हैं. मंदिर में विशेष पूजन और हवन होते हैं और पूरे वातावरण में भक्ति की एक अनूठी ऊर्जा का संचार होता है. मंदिर परिसर में गूंजते जयकारे, घंटियों की ध्वनि और माता के भजनों से माहौल भक्तिमय हो जाता है.

अमेठी माता मंदिर में हर जाति, धर्म और संप्रदाय के लोग श्रद्धा लेकर आते हैं. ये मंदिर न केवल धार्मिक स्थल है, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र और एकता का प्रतीक भी है. यहां आने वाले भक्त माता के चरणों में अपना दुख-दर्द छोड़कर नई ऊर्जा और आत्मबल प्राप्त करते हैं. मंदिर से जुड़ी कई कथाएं प्रचलित हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि माता का आशीर्वाद पाने वाले भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है. यहां आने वाले कई भक्तों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहते हैं कि माता ने उनके कष्ट दूर किए और उनके जीवन में नया प्रकाश लाया.

वर्तमान में मंदिर की भूमि को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है. कुछ लोग इस पवित्र भूमि को अवैध रूप से हथियाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे भक्तों में चिंता व्याप्त है. मंदिर के पुजारी का कहना है कि ये भूमि माता की है और इसे किसी भी कीमत पर संरक्षित रखा जाना चाहिए. स्थानीय प्रशासन से भी अपील की जा रही है कि इस धार्मिक स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

आज भी इस मंदिर की दिव्यता बरकरार है. चाहे कोई भी दिन हो, मंदिर में हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है. खासकर नवरात्र और अन्य त्योहारों पर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. अमेठी माता मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थान है, बल्कि यह श्रद्धा, शक्ति और विश्वास का प्रतीक भी है.
Location :Deoria,Uttar PradeshFirst Published :March 30, 2025, 23:53 ISThomelifestyle1000 साल पुराना है देवरिया का ये अमेठी देवी मंदिर, इस चीज के लिए चर्चित

Source link