रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में रक्षाबंधन का त्यौहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. यहां रक्षाबंधन पर दिन भर जमकर पतंगबाजी होती है. साथ ही आसमान रंग बिरंगी पतंगों से पूरा शहर पटा दिखाई पड़ता है. यहां रामपुरी चाकू के साथ रामपुर की पतंग की धाक देश के हर कोने में मशहूर है. रामपुर की पतंगों पर की जाने वाली कारीगरी के कारण ये देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय है. यहां 100 साल से भी अधिक पुराना पतंगों का बाजार सूती डोर और रंग बिरंगी पतंगों से सज चुका है.
रक्षाबंधन पर बढ़ी पतंगों की मांगइस बार 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर आसमान रंग बिरंगा दिखाई देगा. इस दिन आसमान में सैकड़ो रंग बिरंगी पतंगे उड़ाई जाती हैं. शहर निवासी आसिफ मियां ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन पर पहले ही 17/17 यानी कि मीडियम पतंग की अधिक डिमांड है. रामपुर की पतंग सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि विदेशों के आसमान में भी खूब लहरा रही है. रामपुर की पतंगों की ऑलइंडिया डिमांड रहती है.
इस बार रक्षाबंधन पर खासकर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, लखनऊ, बनारस, फिरोजाबाद, कानपुर, अमरोहा, मेरठ और सहारनपुर शहरों में सबसे अधिक डिमांड है. इसके अलावा यहां की पतंग पंजाब, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड में भी बड़े पैमाने पर निर्यात हुई है.
2000 रुपए तक की पतंग होती है तैयारइसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों में भी रामपुर की पतंगों के स्टॉल लगाये जाते हैं. यहां रंग बिरंगी कलर की 2 कमान वाली प्लेन पतंग, तुक्कल पतंग, गोल तुक्कल पतंग, मछली के आकार की, पक्षी के आकार की, तारे के आकार की और कागज पर किए गए पेचवर्क वाली पतंगें बनाई जा रही हैं. वैसे तो शहर में 1 रुपए से लेकर 30 रुपए तक की पतंग की बिक्री होती है, लेकिन डिमांड के तौर पर स्पेशल पतंग 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की तैयार की गई है.
Tags: Local18, Raksha bandhan, Rampur newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 09:57 IST