मथुरा. कृष्ण नगरी मथुरा में हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. यहां उन श्रद्धालुओं को इधर-उधर भटकना पड़ता है. नगर निगम मथुरा वृंदावन के द्वारा इलेक्ट्रिक बसें संचालित है. हलांकि यूपी रोडवेज की भी बसें अब जल्द ही शहर की सड़कों पर दौड़ता दिखाई देगा. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी रोडवेज के बसों का लाभ मिलेगा.
मथुरा में हर दिन हजारों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए आते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सफर को सुगम बनाने के लिए अब नगर निगम के साथ-साथ रोडवेज विभाग ने भी पहल की है.
मथुरा में रोडवेज चलाएगा 100 इलेक्ट्रिक बसें
नगर निगम मथुरा वृंदावन की 50 हाईटेक इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर यात्रियों को लाने ले जाने का कार्य कर रही है. मथुरा से वृंदावन जाने के लिए इन बसों का किराया मात्र 20 रूपए रखा गया है. वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मथुरा रोडवेज डिपो के मैनेजर संतोष अग्रवाल ने बताया कि 100 इलेक्ट्रिक बस प्रस्तावित है और शासन से भी इसकी मंजूरी मिल गई है. मथुरा में यह इलेक्ट्रिक हाईटेक बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. उन्होंने बताया कि नगर निगम की हाईटेक इलेक्ट्रिक बस सड़कों पर श्रद्धालुओं के लिए संचालित है. रोडवेज की ओर से भी अब इन बसों का संचालन किया जाएगा. 100 बसें मथुरा शहर और ग्रामीण अंचल को जोड़ने के लिए संचालित होगी.
मथरा के सड़कों पर जल्द चलेगी एसी बसें
मथुरा रोडवेज डिपो के मैनेजर संतोष अग्रवाल ने बताया कि सभी बस हाईटेक हैं. इन बसों में पैनिक अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ है. म्यूजिक सिस्टम सफर करने वाले श्रद्धालुओं को कृष्ण के भजनों से सराबोर करेगा. बसों के सफ़र को सफल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इन सीसीटीवी कैमरों से श्रद्धालुओं पर नजर रखी जाएगी. डिपो के अंदर बनी कंट्रोल रूम से बस में लगे सीसीटीवी कैमरा की निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो. इलेक्ट्रिक बसों का किराया नॉर्मल होगा. आम श्रद्धालु इस किराए के जरिए अपना सफर तय कर सकेंगे. जल्द ही AC और इलेक्ट्रिक बसें मथुरा में सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी.
Tags: Electric Bus, Local18, Mathura news, UP news, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 16:01 IST