10 Unbreakable Cricket World Records: इंटरनेशनल क्रिकेट में तमाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कई सालों से ज्यों के त्यों बने हुए हैं. उन्हें कोई भी तोड़ने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाया है. सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 100 शतकों हों या मुथैया मुरलीधरन के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट. आइए जानते हैं क्रिकेट के ऐसे 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जो चमत्कार से कम नहीं हैं. इनका टूटना असंभव सा ही लगता है.
1. डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से कुल 6996 रन बनाए. उनके इस औसत के आस-पास भी दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं है. 1928 से 1948 तक टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए ब्रैडमैन ने 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए.
2. ब्रैडमैन का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड है तो अब तक अटूट है. यह रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने का. इस महान बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में कुल 12 बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया. उनके बाद श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर में 11 डबल सेंचुरी बनाईं. एक्टिव क्रिकेटर्स में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं. वह अब तक 7 दोहरे शतक टेस्ट में बना चुके हैं.
3. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 400 रनों की नाबाद पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो अब तक कायम है. बता दें कि लारा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की किसी एक पारी में 400 रनों का आंकड़ा छुआ है.
4. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जिम लेकर के नाम एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. यह रिकॉर्ड 1956 से अब तक कायम है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जिम लेकर ने 19 विकेट चटकाकर इतिहास रचा था. उन्होंने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 10 विकेट चटकाए थे.
5. एबी डिविलियर्स के नाम सबसे तेज वनडे लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने मात्र 31 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में हुए एक ODI मैच में शतक पूरा कर यह उपलब्धि अपने नाम की. तब से अब तक इसे कोई तोड़ नहीं सका है. दूसरे नंबर पर कोरी एंडरसन का नाम है. जिन्होंने 36 गेंदों में ODI शतक पूरा किया.
6. सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है. 24 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले इस दिग्गज ने 664 मैच खेले, जो दुनिया में किसी भी क्रिकेटर की तुलना में सबसे ज्यादा हैं. सचिन के नाम सबसे ज्यादा 100 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है, जिसके बार में हर क्रिकेट फैन जानता है.
7. मुथैया मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. मुरलीधरन ने 495 मैचों में सबसे ज्यादा 1347 विकेट झटके. वह टेस्ट (800 विकेट) और वनडे (534 विकेट) में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं.
8. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने तीन बार इस फॉर्मेट में दोहरा शतक पूरा किया. उनके नाम वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का भी रिकॉर्ड है. रोहित ने एक मैच में 264 रन बनाकर इतिहास रचा था.
9. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेसन गिलेस्पी ने 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ 201 रन बनाकर नाइटवॉचमैन द्वारा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया. यह दोहरा शतक किसी अजूबे से कम नहीं है, क्योंकि नाइटवॉचमैन को आमतौर पर स्कोर करने के बजाय विकेट बचाने के लिए भेजा जाता है. यह एक उपलब्धि है, जिसे दोहराया जाना मुश्किल ही है.
10. इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सर जैक हॉब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 शतक बनाए. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. दुनिया का कोई बल्लेबाज शायद ही कभी उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो.