10 सालों से नहीं बदला जायका, दूर-दूर से लोग लेने आते हैं कबाब-पराठे का स्वाद

admin


हर शहर में खाने की कुछ ऐसी जगहें होती हैं जहां का फूड बहुत फेमस होता है. इसी क्रम में लखीमपुर में विहोबी हॉल के सामने कबाब-पराठा बिकता है. स्टॉल का नाम है बाबू कबाब-पराठा. इसका स्वाद इतना खास होता है कि दूर-दूर से लोग यहां आते हैं और लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं.

Source link