10 साल की मासूम के गले में फंसा 10 रुपये का सिक्का…हड़ताल पर डॉक्टर! कब होगा इलाज?

admin

comscore_image

झांसी. बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई नृशंस घटना और प्रशासन की अनदेखी के विरोध में आज देश भर के डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है. लेकिन, इस हड़ताल का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इस हड़ताल से हाहाकार मचा हुआ है. मेडिकल कॉलेज में एक 10 साल की बच्ची और उसके पिता बेबस होकर भटक रहे हैं. लड़की के गले में 10 रुपए का सिक्का फंस गया है. वह डॉक्टर को खोज रहे हैं. लेकिन डॉक्टर हड़ताल पर हैं.झांसी के मऊरानीपुर की एक बच्ची ने खेलते समय गले में 10 रुपए का सिक्का निगल लिया. इससे बच्ची की जान की आफत में आ गई है. यह उसके परिजनों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है. झांसी के मऊरानीपुर के भटपुरा निवासी कौशल ने बताया कि मजदूरी करने वाले उनके बड़े भाई प्रमोद की 10 साल की बेटी भूमि ने खेलते हुए अपने मुंह में 10 रुपए का सिक्का डाल लिया. गले में सिक्का फंस जाने के बाद बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने लगी.हड़ताल पर डॉक्टर…नहीं मिल रहा इलाजपास के स्वास्थ केंद्र में दिखाने पर डॉक्टर ने झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज किया और एक्स-रे भी कराया. एक्स-रे में बच्ची के गले 10 रुपए का सिक्का बिलकुल साफ दिखाई दे रहा है. इमरजेंसी इंचार्ज हैरी ने बताया कि गले के विशेषज्ञ ही आगे का इलाज कर सकेंगे. इस समय वह हड़ताल पर हैं. इसलिए हम बच्ची के गले से सिक्का निकलने असमर्थ हैं.FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 13:51 IST

Source link