रिपोर्ट- अभिषेक राय
बलिया. यूपी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. पूरा मामला जनपद बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली का है. दस साल बाद जिस शख्स को पति समझकर पत्नी घर ले आई वो कोई और निकला. इससे पति-पत्नी कि कहानी में नया मोड़ आ गया है. दरअसल शुक्रवार को यूपी के बलिया जिला अस्पताल में एक महिला जिसका नाम जानकी है को एक विक्षिप्त व्यक्ति दिखाई दिया और जानकी ने उसे अपना पति मोती के रूप में पहचाना फिर घर ले आयी.
लेकिन बाद में जब मोतीचंद के शरीर पर पहले का निशान देखा गया तो वो निशान दिखाई नहीं दिये, जिसके बाद जानकी ने शंका जाहिर कि की शख्स उसका पति मोतीचंद नहीं कोई और है. फिर उस शख्स के बारे में पता लगाया गया तो मोतीचंद नगरा थाना क्षेत्र का राहुल निकला. इसके बाद राहुल के परिजनों से गांव के प्रधान और कुछ लोगों ने संपर्क किया और राहुल के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया.
क्या है पूरी कहानी
बलिया जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत देवकली निवासी मोतीचंद वर्मा 45 वर्षीय की शादी जानकी देवी से 21 वर्ष पहले हुई थी, जिनके तीन पुत्र हुए. कुछ मानसिक स्थिति बिगड़ी और मोती चंद्र वर्मा घर से बाहर निकले उसके बाद पता ही नहीं चला. पत्नी ने रिश्तेदारों के सहयोग से काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला. तीनों बेटों को साथ लेकर किसी तरह जीवन यापन करती रही. दूर-दूर तक खोजबीन की सोखा तांत्रिक के तमाम दावे पर विश्वास कर पैसा रूपया भी खर्च की लेकिन कुछ पता नहीं चला.
10 साल बाद फिल्मी अंदाज में हुई इंट्री
अचानक 10 वर्ष के बाद जिला अस्पताल बलिया में अपने बेटे का इलाज करने आ रही थी तो रास्ते में जख्मी रूप से फटे पुराने कपड़े पहने बड़ी दाढ़ी वाले एक व्यक्ति पर नजर गई, तो उसने अपने पति को पहचान लिया और रोते बिलखते अपने पति को कभी गले लगाती तो कभी ईश्वर को याद करती रही. इसे देख मौजूद लोगों की आंखे भी ओझल हो गईं. 10 वर्षों के बाद पति-पत्नी का मिलन हर किसी के दिल को छू गया. इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. इस स्थिति का अनुभव हर किसी के आंखों को ओझल कर गया.
.Tags: Balia, UP newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 21:43 IST
Source link