10 गुना बढ़ी काशी के ब्राह्मणों की डिमांड, दिल्ली और मुंबई से भी हुई बुकिंग-Ram mandir effect demand of brahmins of kashi increased booking increased 10 times on 22 January – News18 हिंदी

admin

10 गुना बढ़ी काशी के ब्राह्मणों की डिमांड, दिल्ली और मुंबई से भी हुई बुकिंग-Ram mandir effect demand of brahmins of kashi increased booking increased 10 times on 22 January – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: अयोध्या में प्रभु श्री राम के विराजने की शुभ घड़ी करीब आ रही है .22 जनवरी को प्रभु श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा पूजा सम्पन्न होगा. लेकिन उनके उत्सव का रंग अभी से पूरे देश पर चढ़ गया है. प्राण प्रतिष्ठा के बीच काशी के ब्राह्मणों की डिमांड भी अचानक 10 गुना तक बढ़ गई है. 22 जनवरी को पूजा, अनुष्ठान और गृह प्रवेश के साथ दूसरे धार्मिक अनुष्ठानों के लिए ब्राह्मणों के पास बुकिंग की भरमार है.

सिर्फ वाराणसी ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी इन अनुष्ठानों के लिए काशी के ब्राह्मणों के पास लगातार फोन आ रहे है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 22 जनवरी का दिन बेहद शुभ है इसलिए इस शुभ घड़ी को लोग लाभ उठाने के लिए इस दिन पूजा, अनुष्ठान, यज्ञ सहित दूसरे धार्मिक कार्य करा रहे है.

दिल्ली और मुंबई से डिमांडपंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि गृह प्रवेश और शादी के लिए भी इस दिन ब्राह्मणों की खासी डिमांड है. वाराणसी के अलावा यूपी के अलग-अलग जिलों के साथ मध्यप्रदेश, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी पूजा और हवन यज्ञ के लिए ब्राह्मणों के पास बुकिंग आ रही है.

लोगों में पूजा और अनुष्ठान की होड़पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि इसके लिए लोग काशी के वेद विद्यालय, ब्राह्मणों और मठों में लगातार संपर्क कर रहे है. हाल ये है कि तो अब बुकिंग के लिए कई लोगों को इनकार भी किया जा रहा है. बताते चलें कि 22 जनवरी को जिस समय प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजेंगे उस समय पूरे देश में जगह-जगह यज्ञ, पूजा अनुष्ठान किया जाएगा.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 13:28 IST



Source link