BPL: क्रिकेट जगत में एक हैरान कर देने वाला वाकया देखने को मिला है. इंटरनेशनल गेंदबाज का हाल गली क्रिकेट जैसा दिखा. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस ने महज 1 गेंद में ही 15 रन लुटा डाले. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खलबली मची नजर आई. बल्लेबाजों के लिए उनकी एक बॉल रन मशीन साबित हुई क्योंकि पारी की पहली बॉल पर ही पूरे ओवर का कोटा पूरा हो चुका था.
गिनते-गिनते थक गए अंपायर
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मुकाबला खुलना टाइगर्स बनाम चटगांव किंग्स के बीच खेला गया. 2024 का आखिरी दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज के लिए बुरा सपना साबित हुआ. ओशेन थॉमस खुलना टाइगर्स की तरफ से पहला ओवर करने उतरे और शुरुआत चौपट कर दी. उन्होंने अपने ओवर में नो और वाइड बॉल की झड़ी लगा दी और फर्जी 15 रन लुटा डाले..
प्रेशर में दिखे थॉमस
लगातार वाइड और नो बॉल के चलते थॉमस काफी परेशान नजर आए. उन्होंने पहली ही गेंद नो बॉल फेंकी और बल्लेबाज को फ्री हिट का मौका मिला. फ्री हिट वाली बॉल पर कोई रन नहीं गया. लेकिन अगली गेंद पर बल्लेबाज ने छक्का जड़ा और अंपायर ने इसे नो करार दिया. फ्री हिट पर लगातार थॉमस ने दो वाइड फेंकी, जब गेंद सीधी गई तो बल्लेबाज ने चौका लगा दिया. लेकिन ये भी नो बॉल थी, महज 1 बॉल हुई थी और 15 रन स्कोरबोर्ड पर लग गए थे. हालांकि, जैसे-तैसे थॉमस ने 18 रन खर्च कर और एक विकेट लेकर ओवर को खत्म किया.
ये भी पढ़ें.. 6 साल पहले कोहली का था बुरा हाल… अब रोहित बेहाल, कप्तानी पर लगा ये ‘दाग’
बच गए थॉमस
थॉमस हार का दाग लगने से बच गए. खुलना टाइगर्स के बाकी गेंदबाजों ने गेम को संभाला और मुकाबले को पटरी पर ला दिया. थॉमस की तरफ रुख कप्तान ने उस ओवर के बाद नहीं किया. मैच में खुलना टाइगर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 203 रन बनाए थे. जवाबी कार्यवारी में चटगांव किंग्स महज 166 के स्कोर पर ही सिमट गई.