Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 15, 2025, 23:54 ISTबहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र में रहने वाले किसान श्रवण कुमार पिछले कई सालों से स्ट्रॉबेरी की खेती करते आ रहे हैं.जिसको लेकर इनको सम्मानित भी किया गया है और कई अवार्ड भी इन्होंने अपने नाम किया है. यह स्ट्रॉबेर…और पढ़ेंX
स्ट्रॉबेरी की खेती!बहराइच: जिले के कैसरगंज क्षेत्र में रहने वाले किसान श्रवण कुमार पिछले कई सालों से स्ट्रॉबेरी की खेती करते आ रहे हैं.जिसको लेकर इनको सम्मानित भी किया गया है और कई अवार्ड भी इन्होंने अपने नाम किया है. यह स्ट्रॉबेरी की खेती 1 एकड़ में करते हैं जिसमें उनकी लागत दो से ढाई लाख रुपए की आती है और मुनाफा 10 से 12 लाख रुपए का होता है. इनके द्वारा उगाई गई स्ट्रॉबेरी बेहद देखने में खूबसूरत और खाने में स्वादिष्ट रहती है.बहराइच की स्ट्रॉबेरी की दूर-दूर तक धूमकिसान श्रवण कुमार ने बताया है.इनके द्वारा उगाई गई स्ट्रॉबेरी बहराइच की लोकल मार्केट से लगाकर महानगर लखनऊ तक सप्लाई होती है.जिससे मुनाफा अच्छा होता है.और बड़ी मण्डियों में भाव भी अच्छा मिलता है और डिमांड भी खूब होती है.इस वजह से हर साल लखनऊ की मंडी में बहराइच की स्ट्रॉबेरी की खूब मांग रहती है.स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए खास बातस्ट्रॉबेरी की खेती के लिए,बालुई-दोमट मिट्टी,सही तापमान,और पर्याप्त खाद की ज़रूरत होती है.स्ट्रॉबेरी की खेती से अच्छा मुनाफा मिलता है.स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए सितंबर-अक्टूबर में बीज बोकर नर्सरी तैयार करें.खेत में क्यारियां तैयार करें.क्यारियों की चौड़ाई 100-120 सेंटीमीटर और ऊंचाई 25-30 सेंटीमीटर रखें.दो क्यारियों के बीच 50-80 सेंटीमीटर की दूरी रखें.क्यारियों को काले मल्च से ढक दें.खेत में पर्याप्त मात्रा में गोबर की खाद डालें.कीटनाशक के तौर पर पोटाश और फॉस्फोरस मिलाएं.स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए जरूरी बातेंस्ट्रॉबेरी की खेती के लिए 20-30 डिग्री का तापमान सही रहता है. स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए बालुई-दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है.मिट्टी का पीएच 5-6.5 के बीच होना चाहिए. सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन का इस्तेमाल करें.स्ट्रॉबेरी की खेती में खरपतवार से बचने के लिए मल्च का इस्तेमाल करें.स्ट्रॉबेरी की खेती भारत के कई राज्यों में की जाती है.उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र,हरियाणा,झारखंड, राजस्थान,दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल.
Location :Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :February 15, 2025, 23:54 ISThomeagriculture1 एकड़ में ढाई लाख का खर्च और 10 लाख मुनाफा, बहराइच के किसानों ने काटा जलवा